Aaj Ka Rashifal 3
Aaj Ka Rashifal 3

मेष राशिफल (Mesh Rashifal, 20 January 2023)

आज आपको क्रोध पर संयम बरतने की सलाह दी जाती है. अत्यधिक क्रोध के कारण आपके काम और संबंधों के बिगड़ने की आशंका है. मानसिक रूप से व्यग्रता और बेचैनी के कारण किसी काम में आपका मन नहीं लगेगा. आपका स्वास्थ्य भी कुछ नरम-गरम रहने की संभावना है. किसी धार्मिक स्थल या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. मन को शांत रखने की जरूरत है.

वृष राशिफल (Vrishabha Rashifal, 20 January 2023)

शारीरिक रूप से अस्वस्थ रहने तथा कार्य सफलता प्राप्त करने में विलंब होने से आपको निराशा हो सकती है. आज किसी नए काम का आरंभ न करें. खान-पान में उचित अनुचित का ध्यान रखें. आज कार्यभार की अधिकता के कारण शिथिलता रहेगी. यात्रा में भी विघ्न हो सकता है. योग, ध्यान और आध्यात्मिकता का सहारा लेकर मन की शांति पर ध्यान दें. किसी भी काम में जल्दबाजी न करें.

मिथुन राशिफल (Mithun Rashifal, 20 January 2023)

आज का दिन आनंद-प्रमोद में गुजरेग. शारीरिक और मानसिक रूप से आप खुशी का अनुभव करेंगे. मित्रों और परिजनों के साथ प्रवास या पर्यटन स्थल पर घूमने-फिरने का आनंद उठा सकेंगे. स्वादिष्ट भोजन का स्वाद ले सकेंगे. नए वस्त्रों की खरीदारी करने का योग बन रहा है. आज आपको वाहन सुख भी मिलेगा. आपके मान-सम्मान और लोकप्रियता में वृद्धि होने के संकेत हैं.

कर्क राशिफल (Kark Rashifal, 20 January 2023)

व्यवसाय में आज का दिन लाभदायी रहने की संभावना है. कार्यालय में सहकर्मियों का सहयोग भी प्राप्त होगा. परिजनों के साथ आज आनंदपूर्वक समय गुजारेंगे. आज के दिन मानसिक रूप से पूर्ण स्वस्थता का अनुभव होगा. आपको विरोधियों पर विजय मिलेगी. हर काम में यश प्राप्त होने का योग बन रहा है. हालांकि खर्च की मात्रा अधिक रहने की आशंका है, इसका ख्याल रखें.

READ More...  Surya Gochar 2022: होने वाला है सूर्य का राशि परिवर्तन, इन 4 राशिवालों को होगा लाभ

सिंह राशिफल (Singh Rashifal, 20 January 2023)

आज रचनात्मकता और कला संबंधी प्रवृत्तियों के लिए दिन श्रेष्ठ है. अपनी रचनात्मकता से सभी को प्रभावित कर सकते हैं. विद्यार्थी अभ्यास में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पाएंगे. स्नेहीजनों और मित्रों के साथ मुलाकात होगी, जिससे मन बेहद खुश रहेगा. शारीरिक स्वास्थ्य भी अच्छा रहने की उम्मीद है. मानसिक एकाग्रता के लिए अपने गुस्से पर संयम रखें, वरना नुकसान हो सकता है.

कन्या राशिफल (Kanya Rashifal, 20 January 2023)

आज का दिन प्रतिकूलताओं से भरा रहने के संकेत हैं. आपको जरूरी कामों में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. शारीरिक ताजगी का आज अभाव रहेगा और मानसिक रूप से भी चिंता बनी रहेगी. पत्नी के साथ कलह का प्रसंग बन सकता है, जिससे मन विचलित रहेगा. अन्य लोगों के साथ अनबन हो सकती है. माता के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. स्थायी संपत्ति के कामों में सावधानी बरतें.

तुला राशिफल (Tula Rashifal, 20 January 2023)

आज का दिन आनंद में गुजरेगा. विरोधियों के समक्ष विजय का स्वाद प्राप्त कर सकेंगे. प्रत्येक काम में सफलता मिलेगी. स्वजनों के साथ भी आज भेंट होगी. मानसिक रूप से भी प्रसन्नता बनी रहेगी. आज आपको धार्मिक प्रवास से मानसिक खुशी मिलेगी. संबंधों में हो रही भावना आपके मन को द्रवित कर देगी. आज संबंधों को लेकर थोड़ी सावधानी बरतें.

वृश्चिक राशिफल (Vrischika Rashifal, 20 January 2023)

परिवार में क्लेशमुक्त वातावरण न हो, इसके लिए वाणी पर संयम रखें. आपके व्यवहार से आज किसी के मन को ठेस पहुंच सकती है. व्यवहार को भी संयमित रखें. वैचारिक नकारात्मकता से दूर रहें. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. मन ग्लानि से भरा रहेगा. विद्यार्थियों को विद्याप्राप्ति में अवरोध उत्पन्न हो सकता है. आज आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

READ More...  Shani Gochar 2022: 12 जुलाई को शनि का राशि परिवर्तन, ये 6 राशिवाले रहें सर्तक!

धनु राशिफल (Dhanu Rashifal, 20 January 2023)

आज के दिन निर्धारित किए हुए कार्य पूरे होंगे. भाग्य आपका साथ देगा. शारीरिक तथा मानसिक स्वस्थता आपको प्रसन्न रखेगी. किसी यात्रा पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है. स्वजनों के मिलने से मन आनंदित रहेगा. किसी शुभ प्रसंग पर जाने का कार्यक्रम बनेगा. यश प्राप्ति के योग बनेंगे. आज आपका दिन अच्छा रहने की पूरी संभावना है.

मकर राशिफल (Makar Rashifal, 20 January 2023)

आज मन अस्वस्थ रहेगा. धार्मिक, सामाजिक कामों पर धन का खर्च होगा. स्वजन और मित्रों के साथ अनबन होने की आशंका है, इसलिए संयम बरतें और समझदारी दिखाएं. धनहानि और मानहानि का योग है. आज आध्यात्मिकता की ओर रुझान अधिक रहेगा. कोर्ट-कचहरी के काम में असफलता मिल सकती है. अपनी वाणी पर संयम रखें, अन्यथा नुकसान हो सकता है.

कुंभ राशिफल (Kumbh Rashifal, 20 January 2023)

आज हर काम में आपको लाभ मिलने के योग रहेंगे. नए काम की शुरुआत आज ना करें. व्यवसाय में विशेष लाभ होने की उम्मीद है. सामाजिक क्षेत्र में भी आपको लाभ मिल सकता है. संतान के साथ मेल-जोल अच्छा रहेगा. आज आपकी आय बढ़ेगी. प्रवास का आयोजन होगा. परिजनों के साथ अच्छा वक्त बिता सकते हैं, जिससे मन को काफी खुशी मिलेगी.

मीन राशिफल (Meen Rashifal, 20 January 2023)

आपका आज का दिन शुभ फलदायी है. नौकरी और व्यापार में आपको सफलता मिलेगी. अधिकारी आप पर प्रसन्न रहेंगे, जिससे ऑफिस का माहौल अच्छा रहने की उम्मीद है. इस बात से आपकी प्रसन्नता में भी वृद्धि होगी. व्यवसाय में उधार दिए पैसे फिर मिल सकते हैं. पिता या बड़े भाई की ओर से लाभ होगा. पारिवारिक आनंद मिलने की संभावना है.

READ More...  Varshik Finance Rashifal 2023: नए साल में कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति? यहां पढ़ें अपना फाइनेंस राशिफल

Tags: Astrology, Horoscope, Horoscope Today

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)