aaj ka rashifal e0a4aee0a495e0a4b0 e0a4b0e0a4bee0a4b6e0a4bf e0a4b5e0a4bee0a4b2e0a587 e0a4a8e0a48f e0a4b8e0a482e0a4ace0a482e0a4a7 e0a4a8
aaj ka rashifal e0a4aee0a495e0a4b0 e0a4b0e0a4bee0a4b6e0a4bf e0a4b5e0a4bee0a4b2e0a587 e0a4a8e0a48f e0a4b8e0a482e0a4ace0a482e0a4a7 e0a4a8 1

मकर राशिफल (Makar Rashifal, 21 October 2022)

आज खान-पान पर ध्यान दें, अन्यथा स्वास्थ्य खराब होने की पूरी आशंका है. उपचार, प्रवास या व्यावहारिक प्रसंगों में पैसे खर्च होंगे. कठिनाइयों से बाहर आना हो तो नकारात्मक विचारों तथा उग्र विचार पर अंकुश रखें. भागीदारों के साथ मतभेद होने की संभावना है. ऑफिस का वातावरण आपके अनुकूल नहीं होगा. आपको नए संबंध स्थापित करते समय सावधानी रखनी पड़ेगी.

कुंभ राशिफल (Kumbh Rashifal, 21 October 2022)

आपका आज का दिन प्रसन्नतापूर्वक बीतेगा. आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, इस कारण कार्य सफलता में सरलता होगी. स्वभाव में बिंदासपन आपको मन से ताजा रखेगा. नए लोगों के साथ परिचय या रोमांस की संभावना बढ़ सकती है. पर्यटन होगा. सार्वजनिक जीवन में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी. रुचिपूर्ण भोजन, वस्त्र और वाहन- सुख मिलेगा. भागीदारी से लाभ होने का योग है.

मीन राशिफल (Meen Rashifal, 21 October 2022)

मन की दृढ़ता और आत्मविश्वास आपका काम सफल बनाएंगे. परिवार में सुख- शांति और आनंद का वातावरण रहेगा. गुस्से के कारण आपकी वाणी व्यवहार में उग्रता न आए इसका ख्याल रखें. नौकरी में आपका वर्चस्व रहेगा. विरोधियों के समक्ष विजय मिलेगी. बीमार व्यक्ति की तबियत में सुधार होगा. शारीरिक और मानसिक स्वस्थता का अनुभव होगा.

यह भी पढ़ेंः मेष राशि वालों की जिद पड़ेगी भारी, वृष और मिथुन राशि वाले आनंद में रहेंगे
यह भी पढ़ेंः कर्क राशि वालों का काम में नहीं लगेगा मन, सिंह और कन्या वालों को मिलेगा आशीर्वाद
यह भी पढ़ेंः तुला और वृश्चिक राशि वालों को उधार दिए पैसे मिलेंगे वापस, धनु राशि वाले विवाद से बचें

READ More...  इन 7 राशियों पर मां लक्ष्मी रहेंगी मेहरबान, आने वाले कई साल रहेंगे मालामाल

Tags: Astrology, Horoscope, Horoscope Today

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)