abu dhabi t10 e0a4aee0a587e0a482 e0a4a8e0a4bfe0a495e0a58be0a4b2e0a4b8 e0a4aae0a582e0a4b0e0a4a8 e0a495e0a4be e0a4b5e0a4bfe0a4b8e0a58de0a4ab
abu dhabi t10 e0a4aee0a587e0a482 e0a4a8e0a4bfe0a495e0a58be0a4b2e0a4b8 e0a4aae0a582e0a4b0e0a4a8 e0a495e0a4be e0a4b5e0a4bfe0a4b8e0a58de0a4ab 1

हाइलाइट्स

टी10 में निकोलस पूरन की विस्फोट पारी
डेक्कन ग्लेडिएटर्स को मिली बड़ी जीत
वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं पूरन

नई दिल्ली. निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) के धमाकेदार अर्धशतक की मदद से डेक्कन ग्लेडिएटर्स (Deccan Gladiators) ने अबू धाबी टी10 (T10 League) क्रिकेट टूर्नामेंट में टीम अबू धाबी को 35 रन से हराया.

पूरन ने आठ छक्कों और पांच चौकों की मदद से 77 रन बनाए जिससे डेक्कन की टीम ने छह विकेट पर 134 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. टीम अबू धाबी किसी भी समय लक्ष्य तक पहुंचने की स्थिति में नहीं दिखी और डेक्कन के गेंदबाजों ने उसे छह विकेट पर 99 रन पर रोक दिया.

यह भी पढ़ें- वेस्टइंडीज की अभ्यास मैच में अच्छी शुरुआत, गेंदबाजी में अल्जारी जोसेफ चमके

उसकी तरफ से जेम्स विन्से ने सर्वाधिक 37 रन बनाए जबकि फेबियन एलेन ने नाबाद 26 रनों का योगदान दिया.

Tags: Abu Dhabi T10 League, Nicholas Pooran, T10 League

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  हर्षल पटेल ने पहले बल्ले से दिखाया दम, फिर गेंद से जमाया रंग, भारत दूसरा टी20 प्रैक्टिस मैच भी जीता