
‘रामायण’ (Ramayan) में लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले सुनील लहरी (Sunil Lahri) ने बताया है कि उनके लिए ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) में वीएफएक्स को पचा पाना मुश्किल था. सुनील ने एक नए इंटरव्यू में बताया कि कैसे उनके सीरियल ‘रामायण’ में कोई कार्टून प्रभाव या मजाक नहीं था.
सुनील का कहना है कि आजकल कोई भी अपने काम में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है. ‘आदिपुरुष’ का पहला टीजर रिलीज होने के बाद, लोगों का एक समूह फिल्म के वीएफएक्स और सीजीआई से निराश हो गया था.
सुनील ने अब डीएनए से बात करते हुए ‘आदिपुरुष’ को लेकर कहा, ‘इसका वीएफएक्स पचा पाना मुश्किल था. देखिए, उस समय हमारे लिए तकनीक एक नई चीज थी. हमने ज्यादा से ज्यादा प्रयासों से बेहतरीन पाने की कोशिश की, इसलिए लोग अभी भी ‘रामायण’ की रिलीज के 35 साल बाद भी इसकी सराहना करते हैं. युवा पीढ़ी को इसमें कार्टून जैसा कुछ नहीं लगता था और न ही वे उसका मजाक उड़ाते थे.’
वे आगे कहते हैं, ‘अगर इस तरह की तकनीक रही होती, तो हो सकता है कि रामानन्द सागर साहब कुछ और बनाते और अच्छा बनाते. मुझे विश्वास है कि भले ही हम अब वीएफएक्स के मामले में विकसित हुए हैं, पर विजुअल्स के मामले में सागर साहब ने जो हासिल किया है, उसे दोहराना मुश्किल होगा.’
सुनील लहरी ने अपने दौर की आज से की तुलना
सुनील लहरी ने अपने दौर को याद किया, ‘पहले सब मैनुअल काम होता था, आज सब पहले से तय होता है और वे उसी पर टिके रहते हैं. वे कोशिश ही नहीं करना चाहते. भले ही हम हरे परदे और नीले परदे का इस्तेमाल करते थे, हम एक-एक डिटेल पर ध्यान देते थे और हम उतनी ही मेहनत करते थे. जिस सीन में हनुमान जी, राम और लक्ष्मण को अपने कंधे पर बैठाकर ले जाते हैं, उसे शूट करने में हमें 4 दिन लगे थे. ऐसी डिटेलिंग के साथ काम होता था.’
‘आदिपुरुष’ अगले साल 12 जनवरी को होगी रिलीज
‘रामायण’ का निर्माण, लेखन और निर्देशन रामानंद सागर ने किया था. यह मूल रूप से डीडी नेशनल पर 1987 और 1988 के बीच प्रसारित हुआ था. अरुण गोविल ने राम की भूमिका निभाई थी, दीपिका चिखलिया ने सीता की भूमिका निभाई थी और अरविंद त्रिवेदी ने रावण और दारा सिंह को हनुमान के रूप में देखा गया था. दूसरी ओर, ‘आदिपुरुष’ में, सनी सिंह लक्ष्मण की भूमिका निभा रहे हैं और प्रभास राम की भूमिका में हैं. कृति सेनन सीता की भूमिका निभा रही हैं और सैफ अली खान रावण की भूमिका निभा रहे हैं. ‘आदिपुरुष’ 12 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Adipurush, Sunil Lahri
FIRST PUBLISHED : October 07, 2022, 16:43 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)