afghanistan bomb blast e0a485e0a4abe0a497e0a4bee0a4a8e0a4bfe0a4b8e0a58de0a4a4e0a4bee0a4a8 e0a4aee0a587e0a482 e0a48fe0a495 e0a494e0a4b0 e0a4ac
afghanistan bomb blast e0a485e0a4abe0a497e0a4bee0a4a8e0a4bfe0a4b8e0a58de0a4a4e0a4bee0a4a8 e0a4aee0a587e0a482 e0a48fe0a495 e0a494e0a4b0 e0a4ac 1

हाइलाइट्स

अफगानिस्तान में एक और बम विस्फोट, फराह प्रांत के प्रवेश द्वार पर हुआ ब्लास्ट
2 दिन पहले बल्ख प्रांत में हुए बम ब्लास्ट में 6 लोगों की गई थी जान

काबुल: अफगानिस्तान में बम विस्फोट की बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया गया कि फराह प्रांत के प्रवेश द्वार पर बम विस्फोट हुआ है. बम विस्फोट को लेकर अभी तक पूरी जानकारी सामने नहीं आ पाई है. इस घटनाक्रम को लेकर अभी और अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

टोलो न्यूज के अनुसार विस्फोट फराह प्रांत के प्रवेश द्वार पर हुआ है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इस प्रांत के देहक गेट पर हुए विस्फोट में मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति के घायल होने की खबर सामने आई है. आपको बता दें कि फराह कल्चर इंफॉर्मेशन के प्रमुख अब्दुल सबांव हैं. अब्दुल सबांव ने विस्फोट की पुष्टि की, लेकिन इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है. फिलहाल अभी घटना की और जानकारी को लेकर प्रतीक्षा की जा रही है.

मंगलवार को हुए बम विस्फोट में हुई थी 6 लोगों की मौत
आपको बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबान के आने के बाद से लगातार अस्थिरता का माहौल है. यहां लगातार हिंसा की खबरें भी सामने आती रही हैं. हाल ही में मंगलवार की सुबह भी उत्तरी अफगानिस्तान में एक बस के पास सड़क किनारे बम विस्फोट भी हुआ था. बल्ख प्रांत में हुए इस बम विस्फोट में 6 लोगों की मौत हो गई थी. बल्ख प्रांत में बम को सड़क के किनारे एक छकड़ा गाड़ी के अंदर लगाया गया था. विस्फोट उस समय हुआ था जब मंगलवार की सुबह हिराटन गैस और पेट्रोलियम विभाग की कर्मचारियों से भरी बस वहां से गुजर रही थी.

READ More...  विज्ञान का चमत्कार! लैब में तैयार किया गया 'ब्रेन सेल्स' अब खेलता है वीडियो गेम, देखें VIDEO

Tags: Afghanistan Blast, Afghanistan news, World news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)