
हाइलाइट्स
जम्मू प्रांत में अग्निवीर भर्ती रैली में भाग पहुंचे हजारों युवा
भर्ती रैली में 10 जिलों के उम्मीदवार लेंगे भाग
22 अक्टूबर तक चलेगी भर्ती रैली, हर प्रकिया से गुजरने के बाद होगा सिलेक्शन
जम्मू. भारतीय सेना में अग्निवीर स्कीम को लेकर हजारों युवा प्रदशन पर ऊतरे थे, लेकिन शुक्रवार को जम्मू प्रांत में अग्निवीर भर्ती रैली में भाग लेने हजारों युवा पहुंचे. गुरुवार रात 12 बजे से ही युवाओं ने भर्ती रैली स्थल के बाहर डेरा डाल लिया था. सेना ने उन्हें 12 बजे के करीब कैंप के भीतर प्रवेश दे दिया. जम्मू प्रांत के 10 जिलों से उम्मीदवार भाग लेंगे. शुक्रवार से शुरु हुई अग्निवीर भर्ती रैली 22 अक्टूबर तक चलेगी. इसमें सांबा जिले के ऊम्मीदवारों को प्रवेश दे दिया गया. हर जिले के हिसाब से उम्मीदवारों को भर्ती रैली पर प्रवेश मिलेगा. हर प्रकिया से गुजरने के बाद ही उनका सिलेक्शन होगा.
जम्मू के इन 10 जिलो से रैली में भाग लेंगे उम्मीदवार
जिला सांबा
जिला कठुआ
जिला जम्मू
जिला राजौरी
जिला पुंछ
जिला रियासी
जिला किशतवाड
जिला डोडा
जिला ऊधमपुर
जिला रामबन
के ऊम्मीदवार जम्मू में हो रही रैली में शामिल होंगे और अग्निवीर बनेंगे. जम्मू में पहली बार हो रही इस भर्ती रैली में हजारों युवा फौजी बनने का सपना सजोंए पहुंचे थे. जिला सांबा के रामगढ़ निवासी अरुण शर्मा ने न्यूज18 को बताया कि मेरा सपना है कि फोजी बनूं और मैं चाहता हूं इस आयु में अगर अग्निवीर बनने का मौका मिल जाए तो हम वापिस आकर अपना कोई और काम भी कर सकते है. अरुण शर्मा सांबा के रामगढ़ के रहने वाले हैं और उन्होंने हाल ही में 12वीं कक्षा पास की है. अरुण के पिता भी एक सैनिक हैं. भर्ती रैली के दोनों गेट पर जम्मू कशमीर पुलिस के जवान तैनात किए गए थे, ताकि कोई भी शरारती तत्व रैली में खलल न डाल सके.
सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम
भर्ती रैली स्थल के भीतर किसी भी व्यक्ति के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है. सिर्फ उम्मीदवार ही भीतर प्रवेश कर सकते हैं. भर्ती रैली का आयोजन टाइगर डिवीजन कर रही है और उसकी सुरक्षा के लिए सेना और पुलिस कर्मी तैनात हैं. अग्निपथ योजना के तहत हो रही इस भर्ती में हजारों की संख्या में युवाओं ने पहुंच कर यह जता दिया है केन्द्र सरकार की ये योजना कितनी सही है. हालांकि यह योजना लागू होने पर कई युवाओं ने प्रदर्शन किया था, लेकिन धीरे-धीरे देशभर में हो रही इस भर्ती में युवाओं की भागीदारी बढ़ती जा रही है.
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा एजेंसियों ने ISI के टेरर नेटवर्क का किया भंडाफोड़, 1 महिला समेत 6 लोग गिरफ्तार
सेना भर्ती कार्यलय जम्मू की टीम भी मौके पर सभी उम्मीदवारों के पूरे कागजात जांच कर भीतर प्रवेश करने दी रही है, ताकि भर्ती रैली स्थल पर भीड़ भी न लग सके और कोई परेशानी भी न हो. जम्मू में सेना के पीआरओ कर्नल दिेवेन्द्र आनंद ने न्यूज 18 को बताया कि अग्निवीर बनने के लिए युवाओं में काफी जोश है. सुजंवा भर्ती रैली में हर जिले के हिसाब से प्रवेश मिल रहा है. स्थानीय प्रशासन का पूरा सहयोग है और टाइगर डिवीजन की तरफ से ऊम्मीदवारों के सही चयन को लेकर पूरे प्रबंध किए गए है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Agniveer, Jammu News
FIRST PUBLISHED : October 07, 2022, 21:25 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)