
हाइलाइट्स
इन विमानों के आने से एयर इंडिया की क्षमता और कनेक्टिविटी में इजाफा होगा.
15 महीनों में 5 वाइड-बॉडी बोइंग और 25 एयरबस नैरो-बॉडी विमान शामिल होंगे.
ये नए विमान जुड़ना एयर इंडिया के अधिग्रहण के बाद पहला बड़ा विस्तार है.
नई दिल्ली. एअर इंडिया (Air India) ने अपनी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय सेवाओं में विस्तार के लिए बड़ा प्लान तैयार किया है. कंपनी का इरादा इस वर्ष दिसंबर से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय सेवाओं को विस्तार देने का है. इसके लिए कंपनी ने अपने बेड़े में अगले 15 महीनों में 30 नए विमान शामिल करने की योजना बनाई है. इन विमानों के आने से एयर इंडिया की क्षमता और कनेक्टिविटी में इजाफा इजाफा होगा. फिलहाल एयर इंडिया के बेड़े में 70 विमान शामिल हैं. इनमें से 54 सेवा में हैं, जबकि बाकी के 16 विमान साल 2023 की शुरुआत में आएंगे.
एयर इंडिया ने बताया कि एयरलाइन ने अगले 15 महीनों में पांच वाइड-बॉडी बोइंग और 25 एयरबस नैरो-बॉडी विमानों को शामिल करने के लिए हस्ताक्षर किए हैं. टाटा समूह ने इस साल इंडिया का अधिग्रहण किया था. पट्टे पर लिए जा रहे नए विमानों में 21 एयरबस ए320 नियो, चार एयरबस ए321 नियो और पांच बोइंग बी777-200एलआर शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- Google का छूटा चीन से मोह, अब भारत में बनाएगा Pixel Phone
दिसंबर से बेड़े में होंगे शामिल
बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, ये विमान एयरलाइन के फ्लीट में दिसंबर 2022 से मार्च 2023 तक शामिल होंगे. हाल के महीनों में ऑपरेशन में वापस आने वाले संकरी बॉडी वाले 10 विमानों और चौड़ी बॉडी वाले 6 विमानों को छोड़ दें तो ये नए विमान एयर इंडिया के अधिग्रहण के बाद पहला बड़ा विस्तार है.
ये भी पढ़ें- LPG के दाम काबू में रखने को सरकार खर्च सकती है 30 हजार करोड़ रुपये
अंतरराष्ट्रीय रूटों पर उड़ेंगे ये विमान
बोइंग के चौड़ी बॉडी वाले विमानों को एयर इंडिया भारत और अमेरिका के अंतरराष्ट्रीय रूट पर तैनात करेगी. आने वाले समय में एयर इंडिया मुंबई से सैन-फ्रांसिस्को के बीच सेवा मुहैया कराएगी. इसके अलावा बेंगलुरु से भी सेन फ्रांसिस्को के लिए एयर इंडिया की हवाई सेवा शुरू की जाएगी. एयर इंडिया के बेड़े में चार एयरबस A321 neos मार्च 2023 तक शामिल होने की उम्मीद है. इसके अलावा 21 एयरबस ए320s विमानों को वर्ष 2023 की दूसरी छमाही में एयरलाइन की फ्लीट में जोड़ने की योजना है. नये विमानों से एयरलाइन के बेड़े में शामिल होने से एयर इंडिया की फ्लीट क्षमता में 25 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Air india, Aviation News, Business news, Business news in hindi
FIRST PUBLISHED : September 13, 2022, 11:37 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)