airtel payments bank whatsapp banking e0a485e0a4ac e0a4b5e0a589e0a49fe0a58de0a4b8e0a490e0a4aa e0a4aae0a4b0 e0a4b9e0a580 e0a4b9e0a58b e0a49ce0a4be
airtel payments bank whatsapp banking e0a485e0a4ac e0a4b5e0a589e0a49fe0a58de0a4b8e0a490e0a4aa e0a4aae0a4b0 e0a4b9e0a580 e0a4b9e0a58b e0a49ce0a4be 1

नई दिल्ली. इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (Whatsapp) हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा हो गया है. चाहे फैमिली हो या ऑफिस का कामकाज, यह हर जगह संपर्क का आसान जरिया बन चुका है. अब कई बैंक वॉट्सऐप के जरिए बैंकिंग सुविधाएं दे रहे हैं. वहीं, एयरटेल पेमेंट्स बैंक (Airtel Payments Bank) भी वॉट्सऐप बैंकिंग की सुविधा दे रहा है. आप एयरटेल पेमेंट्स बैंक के वॉट्सऐप नंबर पर चैट के जरिए बैंक बैलेंस समेत कई सर्विस का फायदा उठा सकते हैं.

ये बैंक भी देते हैं खास सुविधा
इसके अलावा भारतीय स्टेट बैंक, पीएनबी, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा और एक्सिस बैंक जैसे कई अन्य प्रमुख बैंक भी ग्राहकों को वॉट्सऐप बैंकिंग की सुविधा दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- BoB WhatsApp Banking: बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों को नहीं लगाने होंगे ब्रांच के चक्कर! वॉट्सऐप के जरिए निपटाएं कई काम

एयरटेल पेमेंट्स बैंक वॉट्सऐप बैंकिंग पर यह सर्विसेज
एयरटेल पेमेंट्स बैंक के ग्राहक घर बैठे केवल अपने वॉट्सऐप बैंकिंग के जरिए अकाउंट बैलेंस की जांच, मिनी स्टेटमेंट आदि जानकारी ले सकते हैं. एयरटेल पेमेंट्स बैंक की वॉट्सऐप बैंकिंग के साथ आप 24×7 बैंकिंग सुविधाओं का फायदा ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें- वॉट्सऐप पर कम्युनिटी फीचर का ग्लोबली रोल आउट शुरू, अब ग्रुप में ऐड हो सकेंगे 1024 यूजर्स

एयरटेल पेमेंट्स बैंक वॉट्सऐप बैंकिंग इस तरह शुरू करें-
>> अगर आप भी अपने स्मार्टफोन में एयरटेल पेमेंट्स बैंक वॉट्सऐप बैंकिंग शुरू करना चाहते हैं तो सबसे पहले 8800688006 नंबर के अपने मोबाइल में सेव करें.
>> इसके बाद इस नंबर पर Hi भेजें.
>> एयरटेल पेमेंट्स बैंक अपने आप से उपलब्ध सर्विस की लिस्ट आपके सामने रखेगा.
>> अब लिस्‍ट से आवश्यक सर्विस का कीवर्ड टाइप करें और उस पर क्लिक करके उपयोग कर सकते हैं.

READ More...  Microsoft कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! कंपनी जल्द देगी अनलिमिटेड छुट्टी, इन लोगो को होगा फायदा

Tags: Bank, Business news in hindi, Whatsapp

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)