
नई दिल्ली. इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (Whatsapp) हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा हो गया है. चाहे फैमिली हो या ऑफिस का कामकाज, यह हर जगह संपर्क का आसान जरिया बन चुका है. अब कई बैंक वॉट्सऐप के जरिए बैंकिंग सुविधाएं दे रहे हैं. वहीं, एयरटेल पेमेंट्स बैंक (Airtel Payments Bank) भी वॉट्सऐप बैंकिंग की सुविधा दे रहा है. आप एयरटेल पेमेंट्स बैंक के वॉट्सऐप नंबर पर चैट के जरिए बैंक बैलेंस समेत कई सर्विस का फायदा उठा सकते हैं.
ये बैंक भी देते हैं खास सुविधा
इसके अलावा भारतीय स्टेट बैंक, पीएनबी, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा और एक्सिस बैंक जैसे कई अन्य प्रमुख बैंक भी ग्राहकों को वॉट्सऐप बैंकिंग की सुविधा दे रहे हैं.
एयरटेल पेमेंट्स बैंक वॉट्सऐप बैंकिंग पर यह सर्विसेज
एयरटेल पेमेंट्स बैंक के ग्राहक घर बैठे केवल अपने वॉट्सऐप बैंकिंग के जरिए अकाउंट बैलेंस की जांच, मिनी स्टेटमेंट आदि जानकारी ले सकते हैं. एयरटेल पेमेंट्स बैंक की वॉट्सऐप बैंकिंग के साथ आप 24×7 बैंकिंग सुविधाओं का फायदा ले सकते हैं.
एयरटेल पेमेंट्स बैंक वॉट्सऐप बैंकिंग इस तरह शुरू करें-
>> अगर आप भी अपने स्मार्टफोन में एयरटेल पेमेंट्स बैंक वॉट्सऐप बैंकिंग शुरू करना चाहते हैं तो सबसे पहले 8800688006 नंबर के अपने मोबाइल में सेव करें.
>> इसके बाद इस नंबर पर Hi भेजें.
>> एयरटेल पेमेंट्स बैंक अपने आप से उपलब्ध सर्विस की लिस्ट आपके सामने रखेगा.
>> अब लिस्ट से आवश्यक सर्विस का कीवर्ड टाइप करें और उस पर क्लिक करके उपयोग कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bank, Business news in hindi, Whatsapp
FIRST PUBLISHED : November 04, 2022, 19:40 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)