
नई दिल्ली. दुनिया के बड़े रईसों में शुमार और अमेजन (Amazon) के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) ने बड़ा ऐलान किया है. बेजोस ने अपनी 124 अरब डॉलर की कुल संपत्ति का अधिकांश हिस्सा दान में देने की योजना बनाई है. वह अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा जलवायु परिवर्तन (Climate Change) से लड़ने के लिए समर्पित करना चाहते हैं.
पार्टनर लॉरेन सांचेज भी कर रही हैं मदद
उन्होंने कहा कि इस कदम से उन लोगों को समर्थन मिलेगा, जो गहरे सामाजिक और राजनीतिक विभाजनों के बावजूद मानवता को एकजुट करने में प्रयास कर रहे हैं. बेजोस ने सीएनएन को बताया कि उनकी पार्टनर लॉरेन सांचेज (Lauren Sanchez) भी इस काम में उनकी मदद कर रही हैं.
हालांकि बेजोस ने स्पेसिफिक परसेंटेज बताने या डिटेल शेयर करने से इनकार कर दिया कि यह कहां खर्च किया जाएगा. जब सीधे पब्लिकेशन द्वारा पूछा गया कि क्या वह अपने लाइफटाइम के भीतर अपनी अधिकांश संपत्ति दान करने का इरादा रखते हैं, तो उन्होंने कहा, “हां”.
यह पहली बार है जब जेफ बेजोस ने स्वीकार किया है कि वह अपना अधिकांश पैसा देने की योजना बना रहे हैं. यह ऐलान वेटिकन में अपने परोपकारी कार्यों (Philanthropy Work) के लिए एक पुरस्कार स्वीकार करने के 3 सप्ताह बाद आया है.
ये भी पढ़ें- मंदी की मार! 10 खरब डॉलर गंवाने वाली अमेजन बनी पहली कंपनी, अन्य कंपनियों का क्या हाल
द गिविंग प्लेज पर हस्ताक्षर नहीं करने के लिए आलोचना
पिछले 10 सालों में, अमेजन के फाउंडर ने बेजोस अर्थ फंड (Bezos Earth Fund) को 10 बिलियन डॉलर देने का वादा किया है जो जलवायु परिवर्तन से लड़ने पर काम करता है. हालांकि बेजोस की अक्सर द गिविंग प्लेज (The Giving Pledge) पर हस्ताक्षर नहीं करने के लिए आलोचना की गई है. यह दुनिया के कुछ सबसे अमीर लोगों द्वारा परोपकारी कारणों से अपने धन का अधिकांश हिस्सा योगदान करने के लिए एक अभियान है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amazon, Jeff Bezos
FIRST PUBLISHED : November 14, 2022, 22:38 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)