amazon e0a4a8e0a587 e0a4ade0a4bee0a4b0e0a4a4 e0a4aee0a587e0a482 e0a485e0a4aae0a4a8e0a580 e0a4abe0a582e0a4a1 e0a4a1e0a4bfe0a4b2e0a580
amazon e0a4a8e0a587 e0a4ade0a4bee0a4b0e0a4a4 e0a4aee0a587e0a482 e0a485e0a4aae0a4a8e0a580 e0a4abe0a582e0a4a1 e0a4a1e0a4bfe0a4b2e0a580 1

हाइलाइट्स

अमेजन अपनी फूड डिलीवरी सर्विस को बंद करने जा रही है.
कंपनी ने अपनी इस सर्विस की शुरुआत मई 2020 में की थी.
अमेजन पहले ही अपनी एडटेक सर्विस बंद करने की घोषणा कर चुकी है.

नई दिल्ली. ई-कॉमर्स सेक्टर की दिग्गज कंपनी अमेजन अपनी फूड डिलीवरी सर्विस को बंद करने जा रही है. अमेजन ने अपने रेस्टोरेंट पार्टनर्स को सूचित करते हुए कहा कि अमेजन इंडिया ने इस साल 29 दिसंबर को अपने खाद्य वितरण व्यवसाय को बंद करने का फैसला किया है. कंपनी ने अपनी फूड डिलीवरी सर्विस की शुरुआत मई 2020 में बेंगलुरु से की थी.

आपको बता दें कि अमेजन ने एडटेक सर्विस पहले ही बंद कर दी है. अब कंपनी वैश्विक स्तर पर कर्मचारियों की छंटनी की योजना पर काम कर रही है. कंपनी ने रेस्टोरेंट पार्टनर्स से कहा है कि कंपनी अपनी बिजनेस डील पूरी करेगी साथ ही सभी कॉन्ट्रैक्ट्स को भी पूरा किया जाएगा. फूड डिलीवरी सिस्टम को बंद करने के अपने फैसले को अमेजन चरणबद्ध तरीके से लागू करने जा रही है.

ये भी पढ़ें – मंदी का ऐसा डर.. इंक्रीमेंट और नई नौकरी का टूटने लगा सपना, युवा सैलरी को लेकर कर रहे हैं समझौता

कंपनी क्यों बंद कर रही यह सर्विस?
फूड डिलीवरी सर्विस को बंद करने को लेकर अमेजन का कहना है कि सालाना ऑपरेटिंग रिव्यू में यह बात सामने आई है कि इस सर्विस को अब आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है. कंपनी द्वारा सावधानीपूर्वक मूल्यांकन के बाद 29 दिसंबर, 2022 से इसे बंद करने का निर्णय लिया है. यानी इसके बाद आप अमेजन फूड के जरिए ऑर्डर नहीं कर सकेंगे.

READ More...  Indian Railways: रेलवे के इस जोन ने पैसेंजर व माल ढुलाई में बनाया नया र‍िकॉर्ड, कमाया इतने करोड़ का राजस्‍व!

बाकी कंपनियों से तगड़ा कॉम्पिटिशन
अमेज़न के फूड डिलीवरी क्षेत्र में आने से इस सेक्टर की स्विगी और जोमैटो सहित स्थापित कंपनियों को सीधी प्रतिस्पर्धा में खड़ा कर दिया था. बेंगलुरू में ग्राहक लगभग 3,000 रेस्तरां और क्लाउड किचन से भारतीय, चीनी, इतालवी, बिरयानी, बर्गर और डेसर्ट जैसे व्यंजन और व्यंजन चुन सकते हैं जो कोविड-19 के सख्त सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हैं. इसने कई रेस्तरां और क्लाउड किचन जैसे बर्गर किंग, बेहरोज बिरयानी, फासोस, चाय प्वाइंट, फ्रेशमेनू और अडिगा के साथ साझेदारी की थी. फर्म ने शुरू में कैलिफोर्निया बूरिटो और केवेंटर्स जैसी रेस्तरां श्रृंखलाओं और रैडिसन और मैरियट जैसी पांच सितारा होटल श्रृंखलाओं के साथ भी भागीदारी की थी.

बेंगलुरु में शुरू हुई थी सर्विस
अमेजन ने मई 2020 में भारत में ऑनलाइन फूड डिलीवरी क्षेत्र में प्रवेश करने की घोषणा की थी. उस समय देश भर में कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए लॉकडाउन लगा हुआ था. यह सर्विस शुरू में बेंगलुरु में चुनिंदा पिन कोड वाले क्षेत्रों में शुरू की गई थी. मार्च 2021 में, यह सेवा बेंगलुरु के प्रमुख इलाकों को कवर करते हुए 62 पिन-कोड पर उपलब्ध थी.

Tags: Amazon, Amazon App Store, Online Order

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)