amrit ratna samman e0a4aae0a482e0a495e0a49c e0a4a4e0a58de0a4b0e0a4bfe0a4aae0a4bee0a4a0e0a580 e0a49ce0a4ac e0a4b8e0a58be0a48f e0a4b9e0a581

Amrit Ratna Samman: पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) की गिनती आज फिल्म इंडस्ट्री के सबसे शानदार अभिनेताओं में होती है. आजादी के अमृत महोत्सव की पृष्ठभूमि में न्यूज18 इंडिया द्वारा दिल्ली के ताज पैलेस होटल में आयोजित बेहद खास कार्यक्रम में आज पंकज त्रिपाठी को ‘अमृत रत्न सम्मान’ (Amrit Ratna Samman) से नवाजा गया है.

इस दौरान उन्होंने कहा, ‘ मैं पहली बार ऐसे समारोह का हिस्सा बना हूं, इसलिए मेरी धड़कन थोड़ी बढ़ी हुई है. स्टेज पर हम स्क्रिप्ट पढ़कर, एक महीने की तैयारी करने के बाद आते हैं और आज कोई तैयारी नहीं है, इसलिए धड़कन बढ़ी हुई हैं.’ इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें पहली फिल्म तब मिली थी जब वह सोए हुए थे और अब भागते हुए भी फिल्में मिलने में दिक्कत होती है.

पंकज त्रिपाठी, अमृत रत्न महोत्सव, Amrit Ratna Samman, Pankaj Tripathi

इस दौरान पंकज त्रिपाठी द्वारा कही गईं महत्वपूर्ण बातें-
मैं इरफान खान से बहुत प्रभावित हूं.
राजनीति में मजा नहीं आया… इसलिए छोड़ दी.
मैंने पूरे जीवन में  50-60 फिल्में देखी हैं.
बचपन में मिथुन चक्रवर्ती और संजय दत्त की कई फिल्में देखी हैं.

बता दें, आज पंकज त्रिपाठी जिस भी मुकाम पर हैं, उसके पीछे के स्ट्रगल और मेहनत की कहानी बेहद लंबी है. पंकज त्रिपाठी इंडस्ट्री के वह स्टार हैं, जो स्टारडम के बावजूद हमेशा ही जमीन से जुड़े रहे. उनके स्ट्रगल की कहानी किसी भी इंसान को पॉजिटिविटी से भर सकती है. उन्होंने अपने अब तक के करियर में कई तरह के किरदार निभाए हैं. कॉमेडी से लेकर निगेटिव और पॉजिटिव हर तरह के किरदार उन्होंने निभाए हैं.

READ More...  रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की 'Brahmastra' अब ओटीटी पर भी देख सकेंगे दर्शक, जानें कब हो सकती है रिलीज

यूं तो पंकज त्रिपाठी लंबे समय से फिल्में कर रहे हैं, लेकिन बीते कुछ सालों से उनके सितारे बुलंदियों पर हैं. उनकी फिल्में लगातार हिट रही हैं. यही नहीं, वेब सीरीज में भी उन्होंने अपनी अदाकारी के खूब जलवे बिखेरे हैं. उनके काम को खूब सराहा जा रहा है. पंकज त्रिपाठी के पास एक के बाद एक कई ऑफर हैं. इन दिनों वह अपने कई प्रोजेक्ट में बिजी हैं.

Tags: Amrit Ratna Honour, Pankaj Tripathi

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)