ap slprb result 2019 e0a485e0a4b8e0a4bfe0a4b8e0a58de0a49fe0a587e0a482e0a49f e0a4aae0a4ace0a58de0a4b2e0a4bfe0a495 e0a4aa
ap slprb result 2019 e0a485e0a4b8e0a4bfe0a4b8e0a58de0a49fe0a587e0a482e0a49f e0a4aae0a4ace0a58de0a4b2e0a4bfe0a495 e0a4aa

नई दिल्‍ली: राज्‍य स्‍तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (State Level Police Recruitment Board) आंध्र प्रदेश (AP SLPRB) ने असिस्‍टेंट पब्‍ल‍िक प्रोसेक्‍यूटर पदों के लिये आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. APSLPRB की आधिकारिक वेबसाइट slprb.ap.gov.in पर जाकर आप अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं. बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन में यह कहा गया है कि 17 नवंबर 2019 को आयोजित लिखित परीक्षा में कुल 1981 उम्‍मीदवारों ने भाग लिया था, जिसमें 495 अभ्यर्थी उत्‍तीर्ण हुए हैं.

परीक्षा में क्‍वालिफाई करने वाले उम्‍मीदवारों को इंटरव्‍यू के लिये आमंत्रित किया जाएगा. AP SLPRB के शेड्यूल के अनुसार असिस्‍टेंट पब्‍ल‍िक प्रोसेक्‍यूटर पदों के लिये 3 से 5 जनवरी 2020 तक इंटरव्‍यू आयोजित किए जाएंगे. इंटरव्‍यू के लिये चयनित 495 उम्‍मीदवारों की सूची आधिकारिक वेबसाइट पर दे दी गई है.

हालांकि लिखित परीक्षा में क्‍वालिफाई करने वाले 495 उम्‍मीदवारों में 1:2 अनुपात के आधार पर विभिन्‍न श्रेणियों के लिये चयन होगा. इंटरव्‍यू के लिये अभ्‍यर्थ‍ियों को नीचे दिए गये पते पर पहुंचना होगा.
O/o DGP, A.P., 3rd-floor conference hall, Mangalagiri, Guntur Dist., Andhra Pradesh

BHU में पढ़ाई जाएगी ‘भूत विद्या’, जानें कैसे होगा एडमिशन, कितनी होगी फीस?
UGC NET 2019 Final Answer Key: फाइनल आंसर की जारी, डायरेक्‍ट लिंक पर चेक करें

Tags: Exam Results, Jobs news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)