apple iphone 14 e0a495e0a587 e0a495e0a4b0e0a58de0a4aee0a49ae0a4bee0a4b0e0a580 e0a49ce0a58b e0a4aee0a4bfe0a4b2e0a4be e0a4b5e0a58b e0a4b2
apple iphone 14 e0a495e0a587 e0a495e0a4b0e0a58de0a4aee0a49ae0a4bee0a4b0e0a580 e0a49ce0a58b e0a4aee0a4bfe0a4b2e0a4be e0a4b5e0a58b e0a4b2 1

हाइलाइट्स

लॉकडाउन के डर से कर्मचारी फैक्‍टरी की बाड़ कूदकर पार कर रहे हैं.
चीन सरकार जहां भी कोरोना के केस मिलते हैं, वहां सख्‍त लॉकडाउन लगा देती है.
इमारत से भागते कर्मचारियों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

नई दिल्‍ली. चीन में कोरोना (Covid-19) वायरस कहर बरपा रहा है. सरकार द्वारा कोविड-19 को काबू करने के लिए अपनाई गई सख्‍त नीति से लोग खौफजदा हैं. लोगों में खौफ किस कदर है, इसकी बानगी चीन के झेंगझोऊ (Zhengzhou) में ऐपल आईफोन 14 बनाने वाली फॉक्‍सकॉन टेक्‍नोलोजीज (Foxconn Technologies) की फैक्‍टरी में देखने को मिली. फैक्‍टरी के कुछ कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद खौफजदा कर्मचारी अपना सामान हाथों में लेकर भागते नजर आए. चीन की सोशल मीडिया साइट्स पर ऐपल फैक्‍टरी से भागते कर्मचारियों के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं.

लाइव मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, बताया जा रहा है कि कर्मचारियों को डर है कि फैक्‍टरी में कोरोना संक्रमित लोगों के मिलने के बाद सरकार यहां भी सख्‍त लॉकडाउन लगाकर कर्मचारियों को फैक्‍टरी में ही बंद कर देगी. इसी डर से कर्मचारी फैक्‍टरी की बाड़ को कूदकर पार कर रहे हैं और सड़कों पर दौड़ रहे हैं. हालांकि, फॉक्‍सकॉन ने इस विषय पर एसोसिएटेड प्रेस के सवालों पर कुछ भी कहने से मना कर दिया है. हेनान प्रांत के झेंगझोऊ में स्थित फॉक्सकॉन के इस निमार्ण संयंत्र में 350,000 कर्मचारी काम करते हैं.

20,000 कर्मचारियों के संक्रमित होने की खबर
पहले खबर आई थी कि झेंगझोऊ कारखाने में काम करने वाले करीब 20,000 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. हालांकि, अधिकारियों ने इस खबर की पुष्टि नहीं की है. अब यह भी नहीं पता है कि झेंगझोऊ फैक्‍टरी में कितने लोग काम कर रहे हैं और कितने काम छोड़कर जा चुके हैं.

READ More...  कुछ महीने पहले थे विदेशी निवेशकों की पसंद, अचानक बढ़ी मेटल स्टॉक्स में बिकवाली, क्या है इसकी वजह?

जीरो कोविड नीति से तंग आ चुके हैं लोग
फॉक्‍सकॉन परिसर में मची यह भगदड़, चीन में सरकार द्वारा अपनाई जा रही जीरो कोविड नीति के प्रति लोगों की बढ़ती नाराजगी का भी प्रतीक है. चीन सरकार जहां भी कोरोना के केस मिलते हैं, वहां सख्‍त लॉकडाउन लागू कर देती है और संक्रमितों को क्‍वारंटाइन कर देती है. सरकार बहुत कड़ाई से नियमों को लागू कर रही है, जिससे लोगों को बहुत परेशानियां हो रही हैं.

ये भी पढ़ें- भारत में आने से पहले दो बार सोचेगी मंदी, धनतेरस पर बिका 39 टन सोना तो खाली हो गए कारों के शो-रूम

खूब वायरल हो रहे हैं वीडियो
इमारत से भागते कर्मचारियों की कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि सभी वीडियो फॉक्‍सकॉन की फैक्‍टरी के ही हैं. कुछ वीडियो में बाड़ फांदकर सड़क पर आए लोगों को स्‍थानीय लोग खाना देते भी नजर आ रहे हैं.

Tags: Business news in hindi, China, COVID 19, Iphone

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)