asia cup e0a4b0e0a4bee0a4b9e0a581e0a4b2 e0a4a6e0a58de0a4b0e0a4b5e0a4bfe0a4a1e0a4bc e0a4aae0a4bee0a495e0a4bfe0a4b8e0a58de0a4a4e0a4be
asia cup e0a4b0e0a4bee0a4b9e0a581e0a4b2 e0a4a6e0a58de0a4b0e0a4b5e0a4bfe0a4a1e0a4bc e0a4aae0a4bee0a495e0a4bfe0a4b8e0a58de0a4a4e0a4be 1

हाइलाइट्स

एशिया कप में रविवार को भारत और पाकिस्तान की टक्कर
राहुल द्रविड़ की सेहत को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया
द्रविड़ कोरोना संक्रमित होने के कारण टीम के साथ यूएई नहीं आए

नई दिल्ली. एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को होने वाले मुकाबले से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर आई है. हेड कोच राहुल द्रविड़ कोरोना से पूरी तरह उबर चुके हैं और उनके पाकिस्तान के खिलाफ हाई वोल्टेज मुकाबले से पहले भारतीय टीम से जुड़ने की पूरी उम्मीद है. रोहित शर्मा एंड कंपनी के दुबई के लिए उड़ान भरने से पहले द्रविड़ कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद से हो वो बैंगलुरू में अपने घर पर ही आइसोलेशन में थे. द्रविड़ के कोरोना संक्रमित होने का पता चलने के बाद बीसीसीआई ने एनसीए चीफ वीवीएस लक्ष्मण को भारतीय टीम का अंतरिम कोच बनाया था.

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ‘राहुल की कोरोना रिपोर्ट 27 अगस्त को ही निगेटिव आ गई है और वो एशिया कप के लिए उड़ान भरने को पूरी तरह फिट हैं.’ जानकारी के मुताबिक, द्रविड़ में कोरोना के हल्के लक्षण ही थे.

द्रविड़ टीम के साथ यूएई नहीं आए थे
इससे पहले एक बयान में, बीसीसीआई सचिव, जय शाह ने कहा था, ‘एशिया कप 2022 के लिए भारतीय  क्रिकेट टीम के यूएई रवाना होने से पहले रुटीन टेस्ट में हेड कोच राहुल द्रविड़ कोरोना पॉजिटिव पाए गए. उन्हें बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में रखा गया है और उनमें कोरोना के हल्के लक्षण हैं. निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद वो टीम से यूएई में जुड़ जाएंगे. बाकी, टीम 23 अगस्त को यूएई में इकठ्ठा होगी.’

READ More...  VIDEO: भारतीय खिलाड़ियों की समंदर किनारे मस्ती... हार्दिक पंड्या सहित उमरान मलिक ने शर्टलेस होकर दिखाए एब्स

टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच ने द्रविड़ के कोरोना संक्रमित होने के बाद कहा था कि भारतीय टीम को इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं. वो तीन-चार दिन में पूरी तरह ठीक हो जाएंगे और मैदान में वापसी करेंगे.

AFG vs SL: अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाजों के तूफान में उड़े लंकाई गेंदबाज, 59 गेंद रहते जीता मैच

भारत के लिए ICC के मीडिया राइट्स डिज्नी स्टार काे मिले, क्रिकेट बोर्ड को मिली बड़ी राशि

द्रविड़ की गैरहाजिरी में लक्ष्मण जिम्बाब्वे गए थे
बीसीसीआई ने द्रविड़ को कुछ दिनों का ब्रेक दिया था और उनकी गैरहाजिरी में लक्ष्मण कोच बनकर जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम के साथ गए थे. वहीं, बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ और बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे को भी जिम्बाब्वे दौरे के लिए आराम दिया गया था. पूर्व लेग स्पिनर साईराज बहुतुले और ऋषिकेश कानिटकर जिम्बाब्वे दौरे पर लक्ष्मण के कोचिंग स्टाफ में शामिल थे. आईपीएल के दौरान ब्रेक को छोड़कर राहुल द्रविड़ पिछले साल नवंबर से ही कोच बनने के बाद भारतीय टीम के साथ हैं.

Tags: Asia cup, India Vs Pakistan, Rahul Dravid, Rohit sharma, Vvs laxman

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)