
हाइलाइट्स
श्रीलंका की टीम पहले मैच में सिर्फ 105 रन बना सकी
बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ बनाए थे 127 रन
नई दिल्ली. श्रीलंका और बांग्लादेश दोनों ही टीमें टी20 एशिया कप में (Asia Cup 2022) अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी हैं. दोनों को ग्रुप-बी के अपने पहले मैच में अफगानिस्तान से हार मिली थी. दासुन शनाका की अगुआई वाली श्रीलंका की टीम आज शाकिब अल हसन की कप्तानी वाली बांग्लादेश की टीम से भिड़ेगी. यह मैच जीतने वाली टीम सुपर-4 में पहुंच जाएगी. वहीं हारने वाली टीम का सफर पहले ही राउंड में खत्म हो जाएगा. इस बीच श्रीलंका के कप्तान शनाका और बांग्लादेश टीम के डायरेक्टर खालिद महमूद के बीच वाकयुद्ध देखने को मिला. मालूम हो कि श्रीलंका ने 5 बार एशिया कप का खिताब जीता है.
दासुन शनाका ने मीडिया से बात करते हुए कहा, अफगानिस्तान के पास वर्ल्ड क्लास गेंदबाजी आक्रमण है. वहीं बांग्लादेश की गेंदबाजी उनके मुकाबले कमजोर है. मुस्तफिजुर रहमान और शाकिब जरूर एक वर्ल्ड क्लास गेंदबाज हैं. लेकिन अन्य के पास अधिक अनुभव नहीं है. ऐसे में अफगानिस्तान के मुकाबले बांग्लादेश की टीम हमारे लिए एक आसान विरोधी है. मालूम हो कि श्रीलंका की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ सिर्फ 105 रन ही बना सकी थी.
उनके पास कोई नहीं
दासुन शनाका की टिप्पणी पर खालिद महमूद ने जोरदार पलटवार किया. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि शनाका ने यह बात क्यों कही. हम मानते हैं कि अफगानिस्तान एक बेहतरीन टीम है. हमारे पास 2 गेंदबाज हैं, लेकिन मुझे श्रीलंका में कोई अच्छा गेंदबाज नहीं दिख रहा है. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी पर भी सवाल उठाए. टीम अफगानिस्तान के खिलाफ पहले मैच में सिर्फ 127 रन ही बना सकी थी.
VIDEO: पाकिस्तान के दिग्गज ने रोहित पर साधा निशाना, कहा- क्या आपको हॉन्गकॉन्ग से हारने का था डर
उन्होंने कहा कि मैच में दोनों ही टीमों पर दबाव होगा. मुझे उम्मीद है कि हमारी टीम को दुबई की परिस्थितियां रास आएंगी. तनावपूर्ण मैच होने जा रहा है और जो टीम दबाव को बेहतर ढंग से संभालती है, उसके जीतने की अधिक संभावना होगी. अपने बल्लेबाजों को लेकर उन्होंने कहा कि टीम के खिलाड़ियों में आक्रामक इरादे की काफी कमी है. ऐसे में सुधार की जरूरत है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Asia cup, Bangladesh, Bangladesh vs Sri Lanka, Dasun Shanaka, Shakib Al Hasan, Sri lanka
FIRST PUBLISHED : September 01, 2022, 16:42 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)