asia cup e0a4b9e0a4bee0a4b0e0a58de0a4a6e0a4bfe0a495 e0a4aae0a482e0a4a1e0a58de0a4afe0a4be e0a4a8e0a587 e0a4aae0a4bee0a495e0a4bfe0a4b8
asia cup e0a4b9e0a4bee0a4b0e0a58de0a4a6e0a4bfe0a495 e0a4aae0a482e0a4a1e0a58de0a4afe0a4be e0a4a8e0a587 e0a4aae0a4bee0a495e0a4bfe0a4b8 1

हाइलाइट्स

हार्दिक पंड्या को पाकिस्तान के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला
पंड्या ऑलराउंडर की ताजा जारी टी20 रैंकिंग में 5वें स्थान पर आ गए
उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 3 विकेट लेने के साथ 33 रन ठोके थे

नई दिल्ली. हार्दिक पंड्या को एशिया कप के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ ऑलराउंड प्रदर्शन का इनाम मिला है. वो आईसीसी की ताजा जारी ऑलराउंडर की रैंकिंग में 5वें पायदान पर आ गए हैं. उन्होंने 8 स्थान की छलांग लगाई है. यह उनके करियर की बेस्ट रैंकिंग है. हार्दिक ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करने के साथ बल्लेबाजी भी की थी. उन्होंने आखिरी ओवर में छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई थी. हार्दिक ने महज 17 गेंद में नाबाद 33 रन बनाए थे. इससे पहले, उन्होंने 25 रन देकर 3 विकेट भी लिए थे. हार्दिक ने मैच में मोहम्मद रिजवान, इफ्तिखार अहमद और खुशदिल शाह को आउट किया था.

टी20 ऑलराउंडर की रैंकिंग में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी पहले स्थान पर हैं. इसके बाद बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन, इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल का स्थान है.

बल्लेबाजों की टी20 रैंकिंग की अगर बात करें तो पाकिस्तान के बाबर आजम पहले स्थान पर हैं. सूर्यकुमार यादव तीसरे पायदान पर हैं. उनके अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज टॉप-10 में शामिल नहीं है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 17वें स्थान पर जबकि ईशान किशन 15वें पायदान पर हैं.

हार्दिक ने आईपीएल-2022 में दमदार प्रदर्शन किया था
हार्दिक की रैंकिंग में आया सुधार इस बात का सबूत है कि जब से उन्होंने चोट के बाद वापसी की है, एक ऑलराउंडर के रूप में उनका कद कितना बड़ा हो गया है. हार्दिक ने चोट के बाद आईपीएल-2022 से क्रिकेट मैदान में वापसी की थी. वो पहली बार ही लीग में कप्तानी कर रहे थे और उन्होंने डेब्यू सीजन में ही गुजरात टाइटंस जैसी नई नवेली टीम को चैम्पियन बना दिया. आईपीएल में भी उन्होंने गेंद और बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन किया था. उन्होंने 15 मैच में 4 अर्धशतक की मदद से 487 रन बनाए थे. इसके अलावा 8 विकेट भी लिए थे.

READ More...  AUS vs SA बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का लेना चाहते हैं मजा तो सुबह जल्दी उठने की करें तैयारी... भारत में ऐसा देखें LIVE मुकाबला

‘तुम फिक्सर हो फिक्सर ही रहोगे’… हार्दिक पंड्या की तारीफ करने पर बुरे फंसे मोहम्मद आमिर, लोगों ने सुनाई खरी खरी

हार्दिक पंड्या के आते ही वसीम अकरम-इरफान पठान ने किया कुछ ऐसा, वायरल हो गया VIDEO

पिछले 7 टी20 में 2 अर्धशतक के साथ 10 विकेट लिए
पंड्या ने इंग्लैंड दौरे पर भी कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2 टी20 खेले थे. इसमें साउथैम्पटन में हुए पहले टी20 में 51 रन बनाने के साथ 33 रन देकर 4 विकेट भी झटके थे. उन्होंने पिछले 7 टी20 में 2 अर्धशतक लगाने के साथ 10 विकेट हासिल किए हैं.

Tags: Asia cup, Hardik Pandya, ICC T20 Rankings, India Vs Pakistan, Rohit sharma

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)