asia cup 2022 e0a4b5e0a4bfe0a4b0e0a4bee0a49f e0a495e0a58be0a4b9e0a4b2e0a580 e0a4a8e0a587 193 e0a4a6e0a4bfe0a4a8 e0a4ace0a4bee0a4a6 e0a487
asia cup 2022 e0a4b5e0a4bfe0a4b0e0a4bee0a49f e0a495e0a58be0a4b9e0a4b2e0a580 e0a4a8e0a587 193 e0a4a6e0a4bfe0a4a8 e0a4ace0a4bee0a4a6 e0a487 1

हाइलाइट्स

एशिया कप: विराट कोहली ने हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ अर्धशतक लगाया
उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 6 महीने बाद फिफ्टी ठोकी है

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट फैंस को जिस एक लम्हे का लंबे समय से इंतजार था, वो भले ही हॉन्ग कॉन्ग और भारत के बीच हो रहे मैच में पूरा न हुआ हो. लेकिन, एशिया कप में उनकी यह मुराद पूरी हो जाए, तो हैरानी नहीं होगी. भारतीय फैंस इस समय क्या दुआ कर रहे हैं, यह किसी से छिपा नहीं है. सभी यही चाहते हैं कि विराट कोहली के शतकों का सूखा खत्म हो. विपक्षी टीम के खिलाड़ी भी यही दुआ कर रहे हैं और कोहली ने हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलकर शतक की उम्मीद जगा दी है.

कोहली ने हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ 44 गेंद में नाबाद 59 रन ठोके. उन्होंने 40 गेंद में ही अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके साथ ही वो एशिया कप-2022 में फिफ्टी जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने. उन्होंने 193 दिन बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में अर्धशतक है. उन्होंने पिछला अर्धशतक, इसी साल 18 फऱवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता में हुए टी20 मुकाबले में जड़ा था. तब उन्होंने 52 रन की पारी खेली थी.

कोहली ने हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ 59 रन की पारी में 1 चौका और 3 छक्के लगाए. इससे पहले, कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ भी 35 रन बनाए थे. उस मैच में भी वो अच्छे रंग में नजर आ रहे थे. लेकिन, अर्धशतक लगाने से चूक गए थे. यह कोहली की टी20 करियर की 31वीं फिफ्टी है.

विराट ने दो छक्के डीप मिडविकेट के ऊपर से मारे
विराट ने सूर्यकुमार यादव के साथ तीसरे विकेट के लिए 42 गेंद में नाबाद 98 रन की पार्टनरशिप की. कोहली ने 59 रन की पारी में तीन छक्के उड़ाए. इसमें से दो छक्के तो उन्होंने डीप मिडविकेट के ऊपर से जड़े इसमें से एक छक्का 91 मीटर लंबा था. यह इस बात का सबूत है कि कोहली अब गेंद को पहले से बेहतर देख पा रहे हैं और उनके पास शॉट खेलने के लिए काफी समय है, जो चीज पहले उनकी बल्लेबाजी में नजर नहीं आ रही थी. वो शॉट खेलने में जल्दबाजी कर रहे थे.

READ More...  World Athletics Championship: अनु रानी ने किया निराश, अब नीरज चोपड़ा और रोहित यादव से आस

IND vs HKG: सूर्यकुमार के तूफान में उड़े हॉन्गकॉन्ग के गेंदबाज, कोहली ने एशिया कप 2022 का पहला पचासा ठोका

Asia Cup 2022: क्या बाबर और क्या विराट, रोहित बने पहले पुरुष क्रिकेटर, बल्ले से बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

विराट का शतक अब दूर नहीं
हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ कोहली की 59 रन की पारी उनके कद के मुताबिक, भले ही न हो. लेकिन, उनकी बल्लेबाजी देखकर इतनी तो उम्मीद हो गई है कि वो पुराने रंग में धीरे-धीरे ही सही लौट रहे हैं. खुद कप्तान रोहित शर्मा भी पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले कह चुके हैं कि विराट नेट्स पर रंग में नजर आ रहे हैं और लंबे-लंबे शॉट्स लगा रहे हैं. उनकी बल्लेबाजी में बड़ी तकनीकी खामी नहीं. ऐसे में अगर कोहली ऐसे ही खेलते रहे तो वो दिन दूर नहीं, जब इंटरनेशनल क्रिकेट में 3 साल से चला आ रहे उनके शतकों का सूखा खत्म हो जाएगा.

Tags: Asia cup, Hong kong, Suryakumar Yadav, Team india, Virat Kohli

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)