
हाइलाइट्स
एशिया कप: विराट कोहली ने हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ अर्धशतक लगाया
उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 6 महीने बाद फिफ्टी ठोकी है
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट फैंस को जिस एक लम्हे का लंबे समय से इंतजार था, वो भले ही हॉन्ग कॉन्ग और भारत के बीच हो रहे मैच में पूरा न हुआ हो. लेकिन, एशिया कप में उनकी यह मुराद पूरी हो जाए, तो हैरानी नहीं होगी. भारतीय फैंस इस समय क्या दुआ कर रहे हैं, यह किसी से छिपा नहीं है. सभी यही चाहते हैं कि विराट कोहली के शतकों का सूखा खत्म हो. विपक्षी टीम के खिलाड़ी भी यही दुआ कर रहे हैं और कोहली ने हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलकर शतक की उम्मीद जगा दी है.
कोहली ने हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ 44 गेंद में नाबाद 59 रन ठोके. उन्होंने 40 गेंद में ही अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके साथ ही वो एशिया कप-2022 में फिफ्टी जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने. उन्होंने 193 दिन बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में अर्धशतक है. उन्होंने पिछला अर्धशतक, इसी साल 18 फऱवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता में हुए टी20 मुकाबले में जड़ा था. तब उन्होंने 52 रन की पारी खेली थी.
कोहली ने हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ 59 रन की पारी में 1 चौका और 3 छक्के लगाए. इससे पहले, कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ भी 35 रन बनाए थे. उस मैच में भी वो अच्छे रंग में नजर आ रहे थे. लेकिन, अर्धशतक लगाने से चूक गए थे. यह कोहली की टी20 करियर की 31वीं फिफ्टी है.
विराट ने दो छक्के डीप मिडविकेट के ऊपर से मारे
विराट ने सूर्यकुमार यादव के साथ तीसरे विकेट के लिए 42 गेंद में नाबाद 98 रन की पार्टनरशिप की. कोहली ने 59 रन की पारी में तीन छक्के उड़ाए. इसमें से दो छक्के तो उन्होंने डीप मिडविकेट के ऊपर से जड़े इसमें से एक छक्का 91 मीटर लंबा था. यह इस बात का सबूत है कि कोहली अब गेंद को पहले से बेहतर देख पा रहे हैं और उनके पास शॉट खेलने के लिए काफी समय है, जो चीज पहले उनकी बल्लेबाजी में नजर नहीं आ रही थी. वो शॉट खेलने में जल्दबाजी कर रहे थे.
विराट का शतक अब दूर नहीं
हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ कोहली की 59 रन की पारी उनके कद के मुताबिक, भले ही न हो. लेकिन, उनकी बल्लेबाजी देखकर इतनी तो उम्मीद हो गई है कि वो पुराने रंग में धीरे-धीरे ही सही लौट रहे हैं. खुद कप्तान रोहित शर्मा भी पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले कह चुके हैं कि विराट नेट्स पर रंग में नजर आ रहे हैं और लंबे-लंबे शॉट्स लगा रहे हैं. उनकी बल्लेबाजी में बड़ी तकनीकी खामी नहीं. ऐसे में अगर कोहली ऐसे ही खेलते रहे तो वो दिन दूर नहीं, जब इंटरनेशनल क्रिकेट में 3 साल से चला आ रहे उनके शतकों का सूखा खत्म हो जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Asia cup, Hong kong, Suryakumar Yadav, Team india, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : August 31, 2022, 22:42 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)