asia cup cricket e0a4b0e0a4bee0a4b9e0a581e0a4b2 e0a4a6e0a58de0a4b0e0a4b5e0a4bfe0a59c e0a4a8e0a587 e0a4ace0a4a6e0a4b2e0a580 e0a49fe0a580
asia cup cricket e0a4b0e0a4bee0a4b9e0a581e0a4b2 e0a4a6e0a58de0a4b0e0a4b5e0a4bfe0a59c e0a4a8e0a587 e0a4ace0a4a6e0a4b2e0a580 e0a49fe0a580 1

नई दिल्ली. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) शायद टी20 वर्ल्ड कप से पहले सबसे बड़ी चुनौती के लिए तैयार हैं. टी20 एशिया कप (Asia Cup Cricket 2022) के मुकाबले 27 अगस्त से यूएई में शुरू हो रहे हैं. बीसीसीआई ने सोमवार को 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की. विराट कोहली और केएल राहुल की टीम में वापसी हुई है. राहुल आईपीएल 2022 के बाद से ही चोट और कोरोना के कारण बाहर चल रहे थे. ऐसे में वे यहां खुद को साबित करना चाहेंगे. दूसरी ओर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण अभी भी बाहर हैं. एशिया कप में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की भिड़ंत 27 अगस्त को होनी है. इस टूर्नामेंट को टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से अहम माना जा रहा है. वर्ल्ड कप के मुकाबले अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने हैं.

पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को पिछले साल टीम इंडिया का नया कोच बनाया गया. उनके आने के बाद से कप्तान रोहित शर्मा की बल्लेबाजी में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल करियर की शुरुआत 2007 में की. दिसंबर 2018 तक पहली 10 बाॅल के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 108 का रहा. वहीं जनवरी 2019 से टी20 वर्ल्ड कप तक नवंबर 2021 तक यह बढ़कर 119.6 हो गया. यानी इसमें बढ़ोतरी देखी गई.

इस कारण कोच बदलाव में जुटे
रोहित शर्मा ने जुलाई में कोरोना के बाद वापसी की. तब से पहली 10 बॉल के दौरान उनका स्ट्राइक रेट बढ़कर 153.60 हो गया है. ऐसा कोच द्रविड़ ने इसलिए किया, क्योंकि टी20 में भारत के टॉप-3 बल्लेबाज रोहित, केएल राहुल और विराट कोहली धीमी शुरुआत करते हैं. यानी वे पहली 10 गेंद में जमने का प्रयास करते हैं. बाद में उनका स्ट्राइक बढ़कर जरूर 150 के आस-पास चला जाता है. ऐसे में टीम को कई बार शुरुआत में परेशानी उठानी पड़ती थी. अब जबकि रोहित ने खुद तेज बल्लेबाजी का जिम्मा उठा लिया है. अन्य बल्लेबाजों पर से दबाव कम होगा.

READ More...  ICC Test Rankings: 10 हजारी रूट ने लगाई लंबी छलांग, स्मिथ और विलियमसन पीछे छूटे

7 में से 5 पारियों में दिखाया रंग
रोहित शर्मा ने जुलाई 2022 से अब तक 7 टी20 इंटरनेशनल में उतरे. इस दौरान उन्होंने 5 पारियों में 140 से अधिक की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 14 गेंद पर 24 जबकि 20 गेंद पर 31 रन बनाए. वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले दिनों खत्म हुई टी20 सीरीज में 44 गेंद पर 64, 5 गेंद पर नाबाद 11 और 16 गेंद पर 33 रन बनाए. इससे पहले की 7 पारियों के दौरान वे सिर्फ 2 बार 140 से अधिक की स्ट्राइक रेट से रन बना सके थे.

Asia Cup 2022: केएल राहुल को उप-कप्तानी, विराट कोहली की भी वापसी; जानिए- किसे मिली टीम इंडिया में जगह, कौन बाहर?

इस कारण किया जा रहा था बदलाव
टीम इंडिया ने 2022 में बतौर ओपनर 8 बल्लेबाजों काे आजमाया. इससे टीम की रणनीति को समझा जा सकता है. उसे शुरुआत में तेज रन बनाने वाले बल्लेबाज की जरूरत थी. इस दौरान ईशान किशन ने 14 मैच में 130 के स्ट्राइक रेट से, रोहित शर्मा ने 12 पारियों में 147 के स्ट्राइक रेट से, सूर्यकुमार यादव ने 4 पारियों में 169 के स्ट्राइक रेट से, ऋतुराज गायकवाड़ ने 6 पारियों में 123 के स्ट्राइक रेट से, संजू सैमसन ने 2 पारियों में 176 के स्ट्राइक रेट से, श्रेयस अय्यर ने एक पारी में 160 के स्ट्राइक रेट से, दीपक हुडा ने एक पारी में 162 के स्ट्राइक रेट से और ऋषभ पंत ने 2 पारियों में 135 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए.

READ More...  T20 WC 2022: साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में भी टीम इंडिया के साथ किस्मत, ऐसा रहेगा मौसम

Tags: Asia cup, Rahul Dravid, Rohit sharma, T20 World Cup, Team india

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)