asian boxing championships e0a495e0a587 e0a4b8e0a587e0a4aee0a580e0a4abe0a4bee0a487e0a4a8e0a4b2 e0a4aee0a587e0a482 e0a4ade0a4bee0a4b0e0a4a4
asian boxing championships e0a495e0a587 e0a4b8e0a587e0a4aee0a580e0a4abe0a4bee0a487e0a4a8e0a4b2 e0a4aee0a587e0a482 e0a4ade0a4bee0a4b0e0a4a4 1

हाइलाइट्स

मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन और शिव थापा एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचे
वह जोर्डन के अम्मान में मुक्केबाजी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगे

नयी दिल्ली. ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन और शिव थापा बुधवार को यहां जोर्डन के अम्मान में एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगे. भारत के 12 मुक्केबाज फाइनल में जगह बनाने के लिए चुनौती पेश करेंगे. महिला वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले बुधवार से खेले जाएंगे जबकि पुरुष वर्ग के अंतिम चार के मुकाबले गुरुवार को होंगे.

तोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना पहली बार अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में 75 किग्रा वर्ग में चुनौती पेश कर रही हैं. वह सेमीफाइनल में कोरिया की सियोंग सुयिओन से भिड़ेंगी. विश्व चैंपियनशिप 2022 की कांस्य पदक विजेता परवीन (63 किग्रा) को मंगोलिया की उरानबिलेग शिनेतसेतसेग से भिड़ना है जबकि प्रतियोगिता में पदार्पण कर रही प्रीति (57 किग्रा) तोक्यो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता जापान के इरी सेना के खिलाफ उतरेंगी.

भारतीय मुक्केबाज कड़ी चुनौती बनेंगे
इसके अलावा चार अन्य भारतीय महिला मुक्केबाज अल्फिया पठान (81 किग्रा से अधिक), स्वीटी(81 किग्रा), अंकुशिता बोरो (75 किग्रा) और मीनाक्षी (52 किग्रा) भी फाइनल में जगह बनाने के लिए दावा पेश करेंगी. प्रतियोगिता में छठा पदक सुनिश्चित करके एशियाई चैंपियनशिप के सबसे सफल मुक्केबाज बने शिव थापा (63.5 किग्रा) पुरुष वर्ग के अंतिम चार मुकाबले में एशियाई चैंपियनशिप के दो बार के पदक विजेता ताजिकिस्तान के बखोदुर उस्मोनोव से भिड़ेंगे.

राष्ट्रमंडल खेलों के दो बार के कांस्य पदक विजेता मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किग्रा) 2021 विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता कजाखस्तान के सेरिक तेमिरझानोव के खिलाफ उतरेंगे. नरेंद्र (92 किग्रा से अधिक), सुमित (75 किग्रा) और गोविंद कुमार साहनी (48 किग्रा) भी सेमीफाइनल में चुनौती पेश करेंगे.

READ More...  Commonwealth Games: नीरज चोपड़ा कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर हुए, भारत को बड़ा झटका, जानें वजह

Tags: Asian Boxing Championship, Lovlina Borgohain, Shiv Thapa

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)