asian championship e0a4ade0a4bee0a4b0e0a4a4e0a580e0a4af e0a4aae0a4b9e0a4b2e0a4b5e0a4bee0a4a8e0a58be0a482 e0a4a8e0a587 e0a4aae0a4b9e0a4b2
asian championship e0a4ade0a4bee0a4b0e0a4a4e0a580e0a4af e0a4aae0a4b9e0a4b2e0a4b5e0a4bee0a4a8e0a58be0a482 e0a4a8e0a587 e0a4aae0a4b9e0a4b2 1

उलानबटोर. भारतीय पहलवानों के लिए मंगलवार को एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में यादगार दिन रहा, जब भारत के पांच ग्रीको रोमन पहलवानों में से सुनील कुमार सहित तीन ने कांस्य पदक जीते. सुनील ने दूसरी बार एशियाई चैंपियनशिप में पदक जीता है. इससे पहले उन्होंने 2020 में 87 किग्रा वर्ग में खिताब जीता था. 23 साल के सुनील ने मंगोलिया के बातबायर लुटबायर के खिलाफ कांस्य पदक के मुकाबले में शुरुआत में ही 5-0 की बड़ी बढ़त बना ली और अंतत: तकनीकी दक्षता के आधार पर जीत दर्ज की.

सुनील को सेमीफाइनल में उज्बेकिस्तान के जालगेसबे बेरदिमुरातोव के खिलाफ तकनीकी दक्षता के आधार पर शिकस्त झेलनी पड़ी थी. उन्होंने जापान के मसातो सुमि के खिलाफ 5-3 की जीत से शुरुआत की थी. अर्जुन हलाकुर्की (55 किग्रा) ने कांस्य पदक के प्ले आफ में दावसबंदी मुंख एर्देन को 10-7 से हराया. उन्हें क्वार्टर फाइनल में कजाखस्तान के अमंगाली बेकबोलातोव के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी. अर्जुन ने भी 2020 में इस प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता था.

नीरज (63 किग्रा) ने उज्बेकिस्तान के इस्लोमजोन बखरामोव को 7-4 से हराकर कांस्य पदक जीता. उन्हें क्वार्टर फाइनल में किर्गिस्तान के टाइनार शार्शेनबेकोव के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी जिन्होंने बाद में खिताब जीता. साजन भानवाल हालांकि 77 किग्रा वर्ग में जापान के कोदाई साकुराबा के खिलाफ शिकस्त के साथ कांस्य पदक से चूक गए. प्रेम कुमार को 130 किग्रा वर्ग के पहले क्वालीफिकेशन मुकाबले में ईरान के आमिर मोहम्मदली घासमिमोनजाजी के खिलाफ 0-5 की हार से झेलनी पड़ी.

टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद पहली बार बजरंग पूनिया एशियाई चैंपियनशिप के जरिए किसी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे. हालांकि, वह 65 किग्रा भार वर्ग में अपने कई पुराने प्रतिद्वंद्वियों का सामना नहीं करेंगे.

READ More...  Indonesia Open: साइना नेहवाल, पी कश्यप और एचएस प्रणय इंडोनेशिया ओपन से हटे, ये है वजह

Tags: Bajrang poonia, Ravi Dahiya, Sports news, Wrestling

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)