asian championship e0a4ade0a4bee0a4b0e0a4a4e0a580e0a4af e0a4b0e0a587e0a4b8e0a4b2e0a4b0 e0a4b0e0a4b5e0a4bf e0a495e0a581e0a4aee0a4bee0a4b0
asian championship e0a4ade0a4bee0a4b0e0a4a4e0a580e0a4af e0a4b0e0a587e0a4b8e0a4b2e0a4b0 e0a4b0e0a4b5e0a4bf e0a495e0a581e0a4aee0a4bee0a4b0 1

नई दिल्ली. टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया ने मंगोलिया में चल रही एशियन रेसलिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है. उन्होंने फ्री स्टाइल कुश्ती के 57 किलो भार वर्ग के फाइनल में कजाकिस्तान के कल्जन रखत को 12-2 से हराते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया. यह उनका एशियन रेसलिंग चैम्पियनशिप में लगातार तीसरा गोल्ड मेडल है. कोई भी भारतीय फ्री स्टाइल रेसलर आज तक ऐसा नहीं कर पाया है.

दूसरी तरफ, टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले बजरंग पूनिया 65 किलो भार वर्ग के फाइनल में इरान के रहमान मौसा से 1-2 से हार गए. वहीं, गौरव बलियान (79 किलो) गोल्ड मेडल के लिए उतरेंगे. वहीं सत्यव्रत कादियान (97 किलो) और नवीन (70 किलो) ब्रॉन्ज मेडल के लिए जोर आजमाइश करेंगे.

इसे भी देखें, अंशु मलिक लगातार दूसरा गोल्ड मेडल जीतने से चूकीं, राधिका को रजत पदक

इस साल फरवरी में डैन कोलोव इवेंट में रजत पदक जीतने के बाद, रवि का इस सीजन का यह दूसरा फाइनल था. सोनीपत के नाहरी गांव के रहने वाले रवि ने फाइनल तक का सफऱ तय करने में अपना शारीरिक दमखम और रणनीतिक तौर पर अपनी श्रेष्ठता साबित की. उन्होंने जापान के रिकुतो अराई (वीएसयू) को मात दी और फाइनल से पहले मंगोलिया के रेसलर पर 12-5 के अंतर से बड़ी जीत दर्ज की. रवि ने 2020 में दिल्ली और फिर पिछले साल अल्माटी में हुई एशियन चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था.

READ More...  नसीम शाह के पास खुद का बैट नहीं! उधार के बल्ले से जड़े छक्के और पाकिस्तान को फाइनल में पहुंचाया, VIDEO

Tags: Ravi Dahiya, Sports news, Wrestling

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)