asksrk e0a4b6e0a4bee0a4b9e0a4b0e0a581e0a496 e0a496e0a4bee0a4a8 e0a4b8e0a587 e0a4abe0a588e0a4a8 e0a4a8e0a587 e0a4aae0a582e0a49be0a4be 03

नई दिल्ली: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है. फैंस ने भी शाहरुख की इस फिल्म का दिल खोलकर स्वागत किया है. ये फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई से साफ जाहिर हो रहा है. किंग खान की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) भारत के साथ-साथ विदेशों में भी अच्छा बिजनेस कर रही है. ऐसे में शाहरुख ने #AskSRK सेशन रखा और फैंस से दिल खोलकर बातचीत की है.

अपनी फिल्म की इस अपार सफलता को देखते हुए ही शाहरुख किसी तरह वक्त निकालकर एक बार फिर अपना पसंदीदा ‘आस्क एसआरके’ सेशन (Ask SRK Session) लेकर पहुंचे. लोगों ने यहां शाहरुख से तरह-तरह के सवाल किए. शाहरुख ने भी अपने इस चैट सेशन में फैंस के सवालों का जवाब बड़े ही मजेदार तरीके से दिया. फैंस को अक्सर किंग खान के इस सेशन का इंतजार रहता है. जिसमें वह अपने चहीते स्टार से अलग-अलग तरह के सवाल पूछते हैं और शाहरुख भी कोशिश करते हैं ​कि सभी को अपने जवाब से संतुष्ट कर सकें.

‘पठान’ की सफलता पर करण जौहर बोले-मिथक है ‘बायकॉट ट्रेंड’, फिल्म अच्छी हो तो…

पब्लिक रिस्पॉन्स देखकर खुश हुए शाहरुख
इस सेशन में एक सवाल ने सभी का ध्यान खींचा और उसके जवाब ने लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया. ‘पठान’ का पब्लिक रिस्पॉन्स इतना शानदार है कि किंग खान एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर छा गए हैं. खुद शाहरुख भी फिल्म के इस रिस्पॉन्स को देखकर काफी खुश हैं. एक फैंस के पूछने पर उन्होंने कहा, “नाचो- गाओ, हंसो, क्या पता कल हो न हो. लेकिन सब करो थोड़ा प्यार से. एक-दूसरे की देखभाल करो, वह भी तब जब आप ‘पठान’ की सक्सेस को सेलिब्रेट कर रहे हों. ध्यान रहे, किसी को चोट न लगे.” बस शाहरुख की इस केयरिंग अदा पर सब दीवाने हुए जा रहे हैं.

SHAH RUKH KHAN

READ More...  'Drishyam 2' एडवांस बुकिंग में हुई मालामाल? रिलीज से पहले बिके इतने लाख टिकट!
twitter/screenshort

आगे भी जलवा दिखाने को तैयार हैं शाहरुख
बता दें कि शाहरुख की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी को रिलीज हुई है. फिल्म में उनके अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं. सलमान की एंट्री ने भी फिल्म को काफी पॉपुलैरिटी दी है. इस फिल्म के अलावा शाहरुख की दो और फिल्में भी इसी साल रिलीज होने वाली हैं. इनमें ‘जवान’ और ‘डंकी’ शामिल है.

Tags: Bollywood news, Pathan film, Shah rukh khan

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)