asp e0a495e0a587 e0a4ace0a589e0a4a1e0a580e0a497e0a4bee0a4b0e0a58de0a4a1 e0a4a8e0a587 e0a4b8e0a58de0a495e0a582e0a4b2e0a580 e0a49be0a4be
asp e0a495e0a587 e0a4ace0a589e0a4a1e0a580e0a497e0a4bee0a4b0e0a58de0a4a1 e0a4a8e0a587 e0a4b8e0a58de0a495e0a582e0a4b2e0a580 e0a49be0a4be 1

पटना. पटना पुलिस (Patna Police) के एक कॉन्स्टेबल ने फोटो खिंचाने की फितूर में कुछ ऐसा कर दिया जो चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल इस कॉन्स्टेबल ने जोश में आकर अपनी भरी हुई पिस्टल नौनिहालों के हाथ में थमा दी. कलम चलाने वाले हाथों में पिस्टल आने का जमकर फोटो सेशन (Photo Session) हुआ. कॉन्स्टेबल की लापरवाही का यह आलम था कि उसने कई छात्र-छात्राओं के हाथों में पिस्टल देकर उनके साथ फोटो खिंचवाया. फोटो खिंचवाने के दौरान छात्रों के हाथ की उंगली पिस्टल के ट्रिगर पर थी. यदि अनजाने में किसी छात्र के हाथ से ट्रिगर दब जाती तो वहां कोई बड़ी दुर्घटना हो जाती. सबसे हैरानी की बात है कि इस पूरे मामले से पुलिस पदाधिकारी (एएसपी) अनजान रहे जिनके बॉडीगार्ड ने यह तस्वीरें ली. न्यूज़ 18 इस वायरल फोटो (Viral Photo) की पुष्टि नहीं करता है.

यह घटना लगभग एक महीने पहले की बताई जा रही है, लेकिन सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होने के बाद लोगों को इसका पता चला तो हड़कंप मच गया. स्कूली छात्र-छात्राओं ने अपने सोशल मीडिया पर हाथ में पिस्टल थाम कर सुरक्षाकर्मी के साथ फोटो लगाया तो सब उसे देख कर हैरान रह गए. बताया जा रहा है कि पटना जिला के पालीगंज अनुमंडल के विक्रम थाना क्षेत्र के एक निजी विद्यालय के प्रांगण में पिछले महीने स्कूल एसोसिएशन ऑफ बिहार की ओर से छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पालीगंज के पुलिस पदाधिकारी और कई अन्य लोग शामिल हुए थे. इसमें मंच पर छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को सम्मानित किया गया था.

READ More...  स्टेशन में बिना रुके निकल गई अहमदाबाद-मुंबई तेजस एक्सप्रेस, अस्थाई स्टॉप बनाकर उतारने पड़े 42 यात्री

इस दौरान यहां सुरक्षा गार्ड में लगे कॉन्स्टेबल के साथ छात्र-छात्राओं ने हाथ में सरकारी हथियार थाम कर तस्वीरें खिंचवाई थी जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल तस्वीरों में छात्र-छात्रा पुलिसकर्मी के बगल में खड़े होकर पिस्टल के ट्रिगर पर उंगली रखकर उसका प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसा करने वाले सभी छात्र-छात्रा पटना के बिहटा प्रखंड स्थित एक निजी स्कूल के बताए जा रहे हैं. स्पष्ट है कि जिन छात्र-छात्राओं के हाथों में कलम होनी चाहिए थी वो पिस्टल थामने के लिए लालायित हैं. नाबालिगों के हाथ में हथियार थामने की सामने आई तस्वीरों को कानून का उल्लंघन माना जा रहा है.

Tags: Bihar News in hindi, Patna Police, Photo Viral, Viral Photo

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)