assembly election 2022 live updates e0a4b9e0a4bfe0a4aee0a4bee0a49ae0a4b2 e0a4aee0a587e0a482 e0a485e0a4ac 8 e0a4a6e0a4bfe0a4b8e0a482e0a4ace0a4b0
assembly election 2022 live updates e0a4b9e0a4bfe0a4aee0a4bee0a49ae0a4b2 e0a4aee0a587e0a482 e0a485e0a4ac 8 e0a4a6e0a4bfe0a4b8e0a482e0a4ace0a4b0 1

नई दिल्‍ली. हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए शनिवार को वोटिंग हुई. प्रदेश वासियों को अब 8 दिसंबर का इंतजार है. हिमाचल के बाद गुजरात पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. गुजरात में दिसंबर में वोट डाले जाएंगे. इसके बाद दोनों प्रदेशों में मतगणना एक साथ होगी. गुजरात में प्रत्‍याशियों की सूची के साथ ही घोषणापत्र जारी करने का सिलसिला जारी है. मुख्‍य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने भी चुनावी घोषणापत्र जारी कर दिया है, जिसमें कई लोकलुभावन वादे किए गए हैं. कांग्रेस ने 3000 रुपये बेरोजगारी भत्‍ता के साथ ही पुरानी पेंशन स्‍कीम लागू करने, 10 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा देने, बिजली बिल माफी आदि जैसे वादे किए गए हैं.

कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में महिलाओं को भी लुभाने की कोशिश की है. पार्टी का कहना है कि सत्‍ता में आने पर महिलाओं को 500 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्‍ध करवाया जाएगा. इसके साथ ही 300 यूनिट बिजली खपत पर बिल नहीं भरना पड़ेगा. पुरानी पेंशन स्‍कीम बहाल करने के साथ ही 10 लाख सरकारी और अर्धसरकारी पदों पर भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने का भी वादा किया गया है. छात्रों को सस्‍ती शिक्षा दिलवाने का भी वादा किया गया है. कांग्रेस ने इसके साथ ही एक और चौंकाने वाला वादा किया है. पार्टी का कहना है कि यदि कांग्रेस सरकार बनाती है तो नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम का नाम बदल दिया जाएगा. इस स्‍टेडियम का नाम सरदार वल्‍लभ भाई पटेल के नाम पर रखा जाएगा. घोषणापत्र में बिलकिस बानो का भी उल्‍लेख है.

READ More...  ओड़िया गायक मुरली महापात्रा मंच पर गा रहे थे गाने, अचानक आ गई मौत

हिमाचल में 66 फीसद मतदान
दूसरी तरफ, हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव शनिवार को संपन्‍न हो गया. इस तकरीबन 66 फीसद तक मतदान हुआ जो पिछले चुनाव के मुकाबले काफी कम है. वर्ष 2017 में 75.57 प्रतिशत मतदान हुआ था. ऐसे में इस बार 9 फीसद तक कम मतदान रिकॉर्ड किया गया. लाहौल-स्‍पीति के ताशीगंग गांव में 100 फीसद मतदान रिकॉर्ड किया गया. चुनाव आयोग के अनुसार, सबसे ऊंचे मतदान केंद्र पर मतदाताओं के लिए खास इंतजाम किए गए थे. यह मतदान केंद्र समुद्र तल से 15 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है.

8 दिसंबर को चुनाव परिणाम 
हिमाचल प्रदेश में जहां 1 चरण में विधानसभा चुनाव संपन्‍न हुआ, वहीं गुजरात में 2 चरणों में चुनाव होंगे. गुजरात में विधानसभा की 182 सीटों के लिए 1 और 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. मतदान की तिथि भले ही अलग-अलग हो, लेकिन चुनाव परिणाम एक ही दिन आएंगे. हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव का परिणाम 8 दिसंबर को आएगा. बता दें कि दोनों प्रदेशों में भाजपा की सरकार है, ऐसे में सत्‍तारूढ़ पार्टी वापसी के लिए प्रयासरत है. वहीं, कांग्रेस भी गुजरात और हिमाचल में सरकार बनाने की कोशिशों में जुटी है.

अधिक पढ़ें … Article Credite: Original Source(, All rights reserve)