
हाइलाइट्स
कर्क राशि के जातकों के लिए यह महीना शुभ है.
वृश्चिक राशि के जातकों की व्यापार से संबंधित यात्रा होगी, जो फलदाई रहेगी.
सनातन धर्म में देवी-देवताओं को अलग-अलग प्रतीक के रूप में देखा जाता है. इसी तरह मां लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है. मान्यता है कि जिस व्यक्ति पर माता लक्ष्मी की कृपा होती है, वह दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की करता है. इसी तरह सितंबर के महीने में माता लक्ष्मी 12 राशियों में से कुछ राशियों पर मेहरबान रहने वाली हैं, जिससे उनका यह महीना बेहतरीन गुजरने वाला है. इस विषय में और अधिक बता रहे हैं भोपाल के रहने वाले ज्योतिषी एवं पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा आइए जानते हैं.
कौन सी हैं वे राशियां
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 12 राशियों में से 3 राशियां ऐसी हैं, जिनके ऊपर सितंबर के महीने में माता लक्ष्मी की असीम कृपा रहने वाली है, इनमें से पहली है मिथुन राशि, दूसरी है कर्क राशि और तीसरी है वृश्चिक राशि.
यह भी पढ़ें – क्यों लेना चाहिए सुबह उठकर सप्तऋषियों का नाम? जानें इससे होने वाले फायदे
मिथुन राशि के जातकों के लिए
मिथुन राशि के जातकों के लिए सितंबर का महीना बेहद फलदाई साबित होने वाला है. इस महीने व्यापार और कार्यक्षेत्र में माहौल आपके पक्ष में बन रहा है. साथियों का सहयोग मिलेगा और कार्य क्षेत्र में अधिकारियों से प्रशंसा प्राप्त होगी. अपनी मेहनत से रुके हुए काम में सफलता प्राप्त होगी.
कर्क राशि के जातकों के लिए
कर्क राशि के जातकों के लिए यह महीना शुभ है. दाम्पत्य जीवन में मधुरता आएगी. पत्नी का साथ मिलेगा इसके अलावा परिवार में खुशखबरी भी सुनाई देगी. व्यापार और कार्यक्षेत्र में लाभ के योग बन रहे हैं. लंबे समय से लंबित कार्यों का निस्तारण होगा.
यह भी पढ़ें – भगवान शिव को भूलकर भी ना चढ़ाएं सिंदूर समेत ये चीज़ें, हो सकता है अशुभ
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए
सितंबर माह में वृश्चिक राशि के जातकों की व्यापार से संबंधित यात्रा होगी जो फलदाई रहेगी. साथियों का सहयोग मिलेगा. व्यापार और कार्यक्षेत्र में माहौल आपके पक्ष में बना रहेगा. क्रिएटिविटी में रुचि जागेगी, जो आपके लिए आय के साधन निर्मित करेगी. पुराने अटके कामों में गति मिलेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Predictions
FIRST PUBLISHED : September 06, 2022, 07:00 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)