astrology e0a4a8e0a4bee0a4ae e0a4aee0a587e0a482 e0a4ace0a4b9e0a581e0a4a4 e0a495e0a581e0a49b e0a4b0e0a496e0a4be e0a4b9e0a588 e0a49ce0a4a8

रिपोर्ट : आदित्य तिवारी

भोपाल. अपनी संतान के नामकरण के लिए सभी सजग होते हैं. आज भी लोग पंडित से कुंडली बनवाते हैं और नाम का अक्षर पता करते हैं, ताकि उस पहले अक्षर से अपनी संतान का बेहतर नाम रख सकें. कहते हैं कि इनसान के नाम के पहले अक्षर का उसके जीवन पर बहुत प्रभाव पड़ता है.

भोपाल के ज्योतिषाचार्य विनय पांडे के मुताबिक, जिस तरह मूलांक और भाग्‍यांक व्‍यक्ति के जीवन पर प्रभाव डालते हैं, उसी तरह नाम का भी काफी असर होता है. दरअसल, जिस राशि में चंद्रमा जन्‍म के समय उपस्थित होता है, उस व्‍यक्‍ति का उसी राशि के अनुसार नाम का पहला अक्षर निर्धारित होता है. नाम का पहला अक्षर ही जातक के स्‍वभाव और भाग्‍य से संबंधित बातों को दर्शाता है. ज्योतिषाचार्य विनय पांडे ने कई अल्फाबेट के असर के बारे में बताया, पढ़िए उनकी राय.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश
लखनऊ

उत्तर प्रदेश
लखनऊ

A का मिजाज

ज्योतिषाचार्य विनय पांडेय के मुताबिक, A नाम वाले लोग काफी मेहनती और धैर्यवान होते हैं. इन्हें घुमा-फिराकर बातें करना बिल्कुल पसंद नहीं होता. भले ही सच कड़वा हो, लेकिन ये उसे स्वीकार करते हैं. पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही जगहों पर ये खुले तौर पर अपने विचार रखते हैं. रोमांस के मामले में ये लोग थोड़े संकोची होते हैं. हालांकि, A नाम वाले कभी-कभी आलसी भी हो जाते हैं.

P का असर

पांडेय बताते हैं कि जिस भी व्यक्ति का नाम P अल्फाबेट से शुरू होता है, वह काफी सच्चे होने के साथ ही ईमानदार भी होते हैं. इनमें कलात्मकता का भी भंडार होता है. इस तरह के लोग ज्यादातर अपनी ही दुनिया में खोए रहते हैं और जिंदगी में बहुत कुछ पाने की इनमें ज्यादा इच्छा नहीं होती है. किस्मत हमेशा इनका साथ देती है और इन्हें बिना मांगे ही सब कुछ मिल जाता है.

M का प्रभाव

M लेटर से जिनके नाम शुरू होते हैं वे लोग काफी चार्मिंग होते हैं. ये लोग ख्वाबों की दुनिया में जीना ज्यादा पसंद करते हैं. इन्हें जीवन में बहुत कुछ पाने की ख्वाहिश नहीं होती. इस तरह के लोग सभी के साथ प्यार से रहते हैं. लेकिन परिवार की अहमियत इनके लिए सबसे ज्यादा होती है. प्रेम के लि‍ए इनकी सोच काफी आदर्शवादी होती है. इन्हें जितना मिल जाए, उसी में खुश रहते हैं.

T का स्वभाव

विनय पांडेय ने T नाम से शुरू होने वाले लोगों को जिद्दी स्वभाव का बताया है. इनको परेशानी न होने पर भी ये परेशान होते हैं. वैसे अपनी फैमिली को ये बेहद प्यार करते हैं. खर्च करने से पहले ज्यादा सोच-विचार नहीं करते. सबसे बेहतर की ओर ये ज्यादा आकर्षित होते हैं. प्यार की बात करें तो ये काफी संवेदनशील होते हैं और जिस रिश्ते में पड़ते हैं उसमें डूबते चले जाते हैं. इन्हें प्यार के मामले में साफ दिलवाला भी कह सकते हैं.

S का सुख

ज्योतिषचार्य ने S नाम वाले लोगों को काफी मेहनती बताया है. उन्होंने कहा कि S से शुरू होने वाले नाम के लोग काफी स्ट्रगल करते हैं. पसर्नल मामले किसी से शेयर करना इन्हें बिल्कुल नहीं भाता और कई बार इनकी बातचीत करने का अंदाज इनकी छवि को खराब कर देता है. ये प्यार के मामले में काफी गंभीर होते हैं. सोच विचार कर ही कदम उठाते हैं. ये थोड़े शर्मीले किस्म के होते हैं. जिस कारण अपनी ओर से ये कभी भी पहल नहीं कर पाते हैं.

R की लाइफ

R अक्षर के नाम वाले सोशल लाइफ जीना पसंद नहीं करते. ये लोग सामाज और सोसाइटी से दूर रहते हैं. लेकिन अपने परिवार को बहुत अहमियत देते हैं. पढ़ने-लिखने में इनकी बहुत अधिक रुचि नहीं होती है. भीड़ से अलग होकर चलना इन्हें पसंद होता है. यह हमेशा वह काम करते हैं जो दुनिया नहीं करती और इसीलिए लोग इन्हें पसंद भी करते हैं. पांडेय ने बताया कि इन लोगों के वैवाहिक जीवन में उठा-पटक लगी ही रहती है.

Tags: Astrology, Bhopal news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  19 जून 2022 का राशिफल: कर्क, सिंह, कन्या राशि वाले जातकों को काम में सफलता और यश मिलेगा? पढ़ें अपना राशिफल