
नई दिल्ली. अगर आप भी एटीएम कार्ड (ATM Card) का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके लिए जरूरी खबर है. आजकल एटीएम से पैसे निकालने को लेकर कई तरह के नियम सामने आ रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल (Viral message) हो रही है कि अगर कोई शख्स एटीएम से 4 से अधिक बार पैसे निकालता है तो उसके 173 रुपये काटे (Free ATM Transactions) जाएंगे.
इस खबर के वायरल होने के बाद से लोग इसे तेजी से शेयर भी कर रहे हैं. क्या वाकई में वायरल हो रहा ये मैसेज सही है. अगर ऐसा हो रहा है तो यह पैसे किस चीज के कट रहे हैं? चलिए जानते हैं इसके बारे में सबकुछ.
ये भी पढ़ें: आए दिन FD पर बढ़ रही ब्याज दरें, अब इस बैंक के ग्राहकों को होगा बड़ा फायदा
वायरल मैसेज में किया जा रहा ये दावा
वायरल मैसेज के अनुसार एटीएम से 4 बार से अधिक पैसे निकालने पर 150 रुपये टैक्स और 23 रुपये सर्विस चार्ज मिलाकर कुल 173 रुपये कटेंगे. दावा है कि 1 जून से बैंक में 4 ट्रांजेक्शन के बाद हर ट्रांजेक्शन पर 150 रुपये चार्ज लगेगा.
दावा: ATM से 4 से अधिक बार पैसे निकालने पर ₹173 काटे जाएंगे। #PIBFactCheck
▶️यह दावा फर्जी है।
▶️अपने बैंक के ATM से हर माह 5 मुफ्त ट्रैन्ज़ैक्शन किए जा सकते हैं।
▶️इसके बाद अधिकतम ₹21/ट्रांजैक्शन या कोई टैक्स होने पर वह अलग से देना होगा।
🔗https://t.co/nkl0LBZOHN pic.twitter.com/XhwH8trGYf
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) October 6, 2022
पीआईबी ने बताया इस मैसेज को फर्जी
पीआईबी ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस मैसेज की हकीकत बताई है. पीआईबी ने साफ कहा है कि यह मैसेज पूरी तरह से फर्जी है. किसी के भी खाते से 4 ट्रांजेक्शन के बाद 173 रुपये नहीं काटे जा रहे हैं. पीआईबी ने अपने मैसेज में लिखा है कि एटीएम से हर महीने 5 मुफ्ट ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. वहीं इसके बाद अधिकतम 21 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन या कोई टैक्स होने पर वह अलग से देना होगा.
जानिए क्या ATM से पैसे निकालने का नियम
अगर कोई कस्टमर दूसरे बैंक के एटीएम का इस्तेमाल करता है तो एक महीने में मेट्रो सिटीज में 3 फाइनेंशियल और नॉन फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन मुफ्त हैं. नॉन मेट्रो शहरों के लिए 5 ट्रांजैक्शन मुफ्त है. मुफ्त ट्रांजैक्शन के बाद 20 रुपये का चार्ज वसूला जाएगा. हालांकि, 1 जनवरी 2022 से मैक्सिमम 21 रुपये वसूला जा सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: ATM Card, Bank ATM, Business news in hindi
FIRST PUBLISHED : October 08, 2022, 20:33 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)