
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (AUS vs SA) के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच सोमवार (26 दिसंबर) से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की सीरीज का यह दूसरा टेस्ट मैच है. ऑस्ट्रेलियाई टीम बॉक्सिंग डे टेस्ट (Australia Vs South Africa Boxing Day Test) मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी वहीं मेहमान प्रोटियाज टीम सीरीज में बने रहने के लिए इस मुकाबले को अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी.
ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की थी. पहला टेस्ट मैच दो दिन के भीतर खत्म हो गया था. उस टेस्ट में कंगारू टीम को 34 रन का लक्ष्य मिला था जो उसने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया था. उस टेस्ट मैच में कुल 34 विकेट गिरे थे.
ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा टेस्ट मैच कब खेला जाएगा?
ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा टेस्ट मैच सोमवार (26 दिसंबर) से खेला जाएगा.
ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा टेस्ट मैच कहां खेला जाएगा?
ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा.
ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा टेस्ट मैच कितने बजे से खेला जाएगा?
ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 5:00 बजे से खेला जाएगा. टॉस आधे घंटे पहले 4:30 बजे होगा.
ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका दूसरे टेस्ट मैच की लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?
ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका दूसरे टेस्ट मैच की लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क (Sony Sports Network)पर देख सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका दूसरे टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका दूसरे टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव (Sony Liv) एप्प पर देख सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : December 25, 2022, 20:02 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)