
नई दिल्ली. 3 साल के अंतराल के बाद इंडियन ऑटो एक्सपो की फिर वापसी होने जा रही है. इसका आयोजन 13 जनवरी से 18 जनवरी, 2023 के बीच ग्रेटर नोएडा में होगा. एक तरफ मारुति, हुंडई, टाटा, टोयोटा और एमजी जैसे कार ब्रांड हैं, जो अपने कई मॉडल्स को 2023 ऑटो एक्सपो में शोकेस करने के लिए तैयार हैं और वहीं, दूसरी तरफ महिंद्रा, होंडा, इसुज़ु, स्कोडा, सिट्रोएन और रेनो-निसान एलायंस सहित कई ऑटो ब्रांड की कारें आपको इस इवेंट में नहीं नजर आएंगी. यहां हम आपको उन कारों की लिस्ट दिखाते हैं जिनके 2023 ऑटो एक्सपो में पेश होने की उम्मीद है.
- मारुति की कारें
मारुति वाईटीबी एसयूवी कूप
मारुति जिम्नी 5-डोर
मारुति वाईवाई8 इलेक्ट्रिक एसयूवी
मौजूदा लाइन-अप की कुछ मॉडिफाइड कारें
यह भी पढ़ें : मारुति सुजुकी की टॉप सेलिंग कार Baleno में जुड़े नए फीचर्स, आपको क्या फायदा ?
- Kia के इन मॉडल्स से उठेगा पर्दा
नई सेल्टोस
किआ ईवी6 जीटी
नई कार्निवल
स्पेशल एडिशन सोनेट
किआ ईवी9 कॉन्सेप्ट - टाटा की कारें
टाटा हैरियर फेसलिफ्ट
टाटा सफारी फेसलिफ्ट
टाटा अल्ट्रोज ईवी
टाटा कर्व और अविन्या
टाटा पंच ईवी
यह भी पढ़ें : Ola S1 Pro को टक्कर देने आ रहा Bajaj Blade स्कूटर, धांसू होंगे फीचर्स
- Hyundai के ये मॉडल्स होंगे शोकेस
नेक्स्ट-जेन वरना
हुंडई माइक्रो एसयूवी
ग्रैंड आई10 निओस और एक्सेंट फेसलिफ्ट
नेक्सो एफसीईवी
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट
आयॉनिक 5
आयॉनिक 6 ईवी - टोयोटा की कारें
नई इनोवा
टोयोटा मिराई
टोयोटा bZ4X इलेक्ट्रिक
प्रियस
मॉडिफाइड अर्बन क्रूजर हाइराइडर
टोयोटा RAV4 PHEV
- वोल्वो की कारें
वोल्वो सी40 रिचार्ज
वोल्वो ईएक्स90 - MG पेश करेगी ये मॉडल्स
एमजी एयर ईवी
एमजी 4 इलेक्ट्रिक
न्यू हेक्टर और हेक्टर प्लस - लेक्सस की कारें
लेक्सस आरएक्स
लेक्सस एलएक्स
नई लेक्सस एलसी500एच
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto Expo, Car Bike News, Maruti Suzuki
FIRST PUBLISHED : December 29, 2022, 21:32 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)