avadh university e0a485e0a4b5e0a4a7 e0a4afe0a582e0a4a8e0a4bfe0a4b5e0a4b0e0a58de0a4b8e0a4bfe0a49fe0a580 e0a4aee0a587e0a482 e0a485e0a4ac 25

रिपोर्ट: सर्वेश श्रीवास्तव

अयोध्या. डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय (Dr. Rammanohar Lohia Avadh University) की प्रवेश समिति ने परिसर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा की तिथि को बढ़ाकर 25 जुलाई कर दिया है. हाल ही में विश्वविद्यालय परिसर में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया था. इससे पहले यह प्रवेश परीक्षा 15 से 20 जुलाई के मध्य होनी थी, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने एलएलएम, एलएलबी, बी फार्मा, डी फार्मा, और एमएड की प्रवेश परीक्षा को बढ़ाकर अब 25 जुलाई कर दिया गया है.

वहीं, प्रवेश परीक्षा के बाद विद्यार्थियों को काउंसलिंग के लिए काउंसलिंग पत्र, हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की मार्कशीट तथा सर्टिफिकेट की मूल कॉपी व दो फोटो के साथ उपस्थित होना अनिवार्य होगा.

अवध विश्वविद्यालय के प्रवेश समन्वयक ने कही ये बात
वहीं, विश्वविद्यालय के प्रवेश समन्वयक एसएस मिश्रा ने बताया कि 15 से 20 जुलाई के मध्य होने वाली प्रवेश परीक्षा को अपरिहार्य कारणों से स्थगित करके प्रवेश परीक्षा तिथि को बढ़ाकर 25 जुलाई कर दिया गया है. हालांकि इसकी सूचना विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर डाल दी गई है.

जानिए क्या है अवध विश्वविद्यालय का आधिकारिक वेबसाइट
इस http://www.rmlau.ac.in/new/index.aspx लिंक पर क्लिक करके अवध विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर आसानी से पहुंच सकते हैं. जबकि अवध विश्वविद्यालय पहुंचने के लिए आप गूगल मैप का सहारा ले सकते हैं.

Avadh University

Tags: Avadh University, Ayodhya News

READ More...  CBSE Result-2022: 10वीं और 12वीं रिजल्ट आज घोषित, पीएम मोदी ट्वीट कर छात्रों का किया उत्साहवर्द्धन

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)