axar patel meha wedding e0a4a6e0a581e0a4b2e0a58de0a4b9e0a4a8e0a4bfe0a4afe0a4be e0a498e0a4b0 e0a4b2e0a4bee0a4a8e0a587e0a482 e0a498e0a58b
axar patel meha wedding e0a4a6e0a581e0a4b2e0a58de0a4b9e0a4a8e0a4bfe0a4afe0a4be e0a498e0a4b0 e0a4b2e0a4bee0a4a8e0a587e0a482 e0a498e0a58b 1

नई दिल्‍ली. भारतीय टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. केएल राहुल के बाद एक और भारतीय क्रिकेटर की आज शादी है. वो अपनी गर्लफ्रेंड मेहा पटेल से शादी कर रहे हैं. दोनों एक दूसरे को बीते 10 साल से जानते हैं. लंबे वक्‍त तक एक दूसरे को डेट करने के बाद अब अक्षर और मेहा एक होने जा रहे हैं. दोनो की शादी का वीडियो भी अब सामने आ गया है. अक्षर इस वीडियो में घोड़ी पर सवार होकर अपनी दुल्‍हनिया के घर जाते हुए नजर आ रहे हैं.

सोशल मीडिया पर अक्षर के घोड़ी पर सवार होने का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा हे. एक दिन पहले ही दोनों की मेहंदी की रसम हुई थी. इस दौरान अक्षर पटेल और मेहा की डांस परफॉर्मेंस का वीडियो भी सामने आया था.

ऋषभ पंत के जीवन में चरस बोने के बाद अब किस मिशन पर निकली उर्वशी रौतेला! जेम्‍स बॉन्‍ड लुक आया सामने

ऋषभ पंत के जीवन में चरस बोने के बाद अब किस मिशन पर निकली उर्वशी रौतेला! जेम्‍स बॉन्‍ड लुक आया सामने

अक्षर पटेल ने शादी के चलते ही न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज से ब्रेक लिया हुआ है. अक्षर ने एक साल पहले मेहा से सगाई थी. सगाई करने के बाद दोनों कई बार छुट्टी मनाते नजर आए.

अक्षर की पत्‍नी मेहा डाइटीशियन एवं न्‍यूट्रीशियन है. मेहा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वो इंस्‍टाग्राम रील्‍स बनाने की शौकीन हैं. उनकी रील्‍स फैन्‍स भी काफी पसंद करते हैं. हाल ही में अक्षर ने मेहा को एक लग्‍जरी कार गिफ्ट दी थी.

Tags: Axar patel, Cricket news, Team india

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  विराट कोहली की फैन है पाकिस्तानी पेसर की पत्नी, खूबसूरत PHOTOS से ढाती हैं कहर