
हाइलाइट्स
एक्सिस बैंक ने MCLR में 0.25 प्रतिशत की वृद्धि की है.
यानी अब बैंक से लोन लेना महंगा हो जाएगा.
इसी के साथ नए और पुराने ग्राहकों की ईएमआई भी बढ़ जाएगी.
नई दिल्ली. एक्सिस बैंक ने कोष की सीमान्त लागत आधारित ब्याज दर (MCLR) में 0.25 प्रतिशत की वृद्धि की है. बढ़ी हुई ब्याज दर तत्काल प्रभाव से अमल में आ गयी है. निजी क्षेत्र के देश के तीसरे सबसे बड़े बैंक ने अपनी वेबसाइट जारी एक सूचना में कहा कि 18 अक्टूबर, 2022 से एक साल की अवधि की मानक एमसीएलआर को 0.25 प्रतिशत बढ़ाकर 8.35 प्रतिशत किया गया है. यह पहले 8.10 प्रतिशत थी. एक साल की एमसीएलआर के आधार पर ही वाहन, व्यक्तिगत और आवास ऋण की दरें तय की जाती हैं.
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के 30 सितंबर को रेपो दर में 0.50 प्रतिशत की वृद्धि के बाद एक्सिस बैंक ने एमसीएलआर दरों में वृद्धि की है. एक दिन से लेकर छह माह की अवधि तक के ऋण पर भी एमसीएलआर को 0.25 प्रतिशत बढ़ाकर 8.15- 8.30 प्रतिशत किया गया है. दो साल के लिए एमसीएलआर 8.45 प्रतिशत और तीन साल की अवधि के लिए 8.50 प्रतिशत होगी.
ये भी पढ़ें: Stock Market : 3 दिन से बाजार में तेजी, निवेशकों को हुआ 5 लाख करोड़ रुपये का फायदा
लोन हो जाएगा महंगा
एक्सिस बैंक ने कहा ये दरें अगली समीक्षा तक मान्य होंगी. यानी अब बैंक से लोन लेना महंगा हो जाएगा और नए और पुराने ग्राहकों की ईएमआई भी बढ़ जाएगी. बता दें कि एक दिन पहले भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), फेडरल बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक ने एमसीएलआर दरें बढ़ाई थीं.
30 दिन की एफडी पर बनिक दे रहा 3.25% ब्याज
एक्सिस बैंक अब आम लोगों के लिए 6.15 प्रतिशत की अधिकतम ब्याज दर और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 6.90 प्रतिशत की अधिकतम ब्याज दर के साथ 15 महीने में मैच्योर होने वाली एफडी ऑफर कर रहा है. नई एफडी दरों के अनुसार अब एक्सिस बैंक 7 दिनों से 29 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 2.75 प्रतिशत की ब्याज दर और 30 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 3.25 प्रतिशत की ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
ये भी पढ़ें: बिना पैसों के भी दिवाली-छठ पर जा सकते हैं अपने घर, रेलवे ने शुरू की नई सुविधा
ये होंगी एफडी पर ब्याज की नई दरें
एक्सिस बैंक की 3 से 6 महीने में मैच्योर होने वाली एफडी पर अब 3.75 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा. वहीं 6 से 9 महीने में मैच्योर होने वाली एफडी पर अब 4.65 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाएगा. इसी तरह 9 महीने से 1 साल की अवधि के लिए 4.75 प्रतिशत, 1 साल से 1 वर्ष 11 दिनों की एफडी पर 5.45 प्रतिशत और 15 महीने में मैच्योर होने वाली एफडी पर 5.60 प्रतिशत की दर से ब्याज प्रदान करेगा.
15 महीनों से 2 साल की अवधि के लिए एफडी पर एक्सिस बैंक अब 6.15 प्रतिशत की दर से अधिकतम ब्याज दे रहा है, जबकि अगले 2 से 5 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर बैंक अब 5.70 प्रतिशत की ब्याज दर ऑफर कर रहा है. एक्सिस बैंक में पांच से दस साल के बीच की अवधि के लिए वर्तमान में 5.75 प्रतिशत की ब्याज दर प्रदान कर रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Axis bank, Bank FD, Business news in hindi, FD Rates
FIRST PUBLISHED : October 18, 2022, 21:27 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)