
हाइलाइट्स
इस कार्ड के जरिए गूगल पे ऐप पर मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज और बिल पेमेंट करने पर अनलिमिटेड 5% कैशबैक मिलता है.
इस कार्ड के जरिए स्विगी, जोमैटो और ओला पर पेमेंट करने अनलिमिटेड 4 फीसदी कैशबैक कमा सकते हैं.
अन्य सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन ट्रांजैक्शन पर अनलिमिटेड 2 फीसदी कैशबैक कमा सकते हैं.
नई दिल्ली. एक्सिस बैंक ऐस क्रेडिट कार्ड (Axis Bank ACE Credit Card) के कैशबैक स्ट्रक्चर में बदलाव किया गया है. दरअसल, 15 सितंबर, 2022 से इस क्रेडिट कार्ड (Credit Card) के जरिए इंश्योरेंस प्रीमियम पेमेंट्स करने पर कोई कैशबैक नहीं मिलेगा.
कार्ड के खास फीचर्स
>> इस कार्ड के जरिए गूगल पे ऐप पर मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, बिल पेमेंट (ब्रॉडबैंड, एलपीजी, बिजली, गैस और पानी) करने पर अनलिमिटेड 5 फीसदी कैशबैक मिलता है.
>> इस कार्ड के जरिए स्विगी, जोमैटो और ओला पर पेमेंट करने अनलिमिटेड 4 फीसदी कैशबैक मिलता है.
>> अन्य सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन ट्रांजैक्शन पर अनलिमिटेड 2 फीसदी कैशबैक कमा सकते हैं.
>> फ्यूल, ईएमआई, ई-वॉलेट लोड, रेंट पेमेंट आदि पर कोई कैशबैक नहीं मिलता है.
>> पेट्रोल पंपों पर फ्यूल खरीद का पेमेंट इस कार्ड से करने पर 1 फीसदी का फ्यूल सरचार्ज नहीं देना होगा. एक बिलिंग साइकिल में अधिकतम 500 रुपये फ्यूल सरचार्ज माफ हो सकता है.
>> इस कार्ड के जरिए आप साल में 4 बार फ्री में डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस कर सकते हैं.
>> यह कार्ड कॉन्टैक्टलेस टेक्नोलॉजी से लैस है जिससे ग्राहकों को ‘टैप एंड पे’ की सुविधा भी मिलती है यानी कार्ड को स्वाइप किए बिना पीओएस मशीन पर केवल टैप करके पेमेंट किया जा सकता है.
कैशबैक को रिडीम करने की जरूरत नहीं
एक्सिस बैंक के ऐस क्रेडिट कार्ड की सबसे बड़ी खासियत यह है कि कैशबैक पर किसी तरह की कैपिंग नहीं है. मतलब आप एक बिलिंग साइकिल में अनलिमिटेड कैशबैक हासिल कर सकते हैं. वर्तमान बिलिंग साइकिल में अर्न किया गया कैशबैक अगले बिलिंग डेट से 3 दिन पहले क्रेडिट कार्ड के अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाता है.
ACE Credit Card के चार्जेज
>> इस कार्ड की ज्वाइनिंग फी 499 रुपये है.
>> इस कार्ड की एनुअल फी 499 रुपये है. हालांकि एक साल में 2 लाख रुपये स्पेंड करने पर एनुअल फी रिवर्स कर दी जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Axis bank, Cashback Offers, Credit card, Google pay
FIRST PUBLISHED : August 13, 2022, 21:58 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)