
अयोध्या. ‘अवधपुरी मम पुरी सुहावनि, दक्षिण दिश बह सरयू पावनि’ सरयू तट पर बसी भगवान राम की नगरी अयोध्या में कई मठ मंदिर हैं. जहां की अपनी अलग-अलग मान्यता है. यही नहीं, मंदिर और मूर्तियों के रूप में जाने जाने वाली अयोध्या में स्थित सिद्ध पीठ हनुमान गढ़ी जहां राजा के रूप में बजरंगबली विराजमान हैं, तो इसी अयोध्या में चक्रवर्ती राजा दशरथ का भी महल है. जहां एक साथ पूरा परिवार विराजमान है.
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)