
राम पथ, भक्ति पथ और जन्म भूमि पथ: अयोध्या में राम जन्मभूमि तक जाने के लिए तीन पथ का निर्माण किया जा रहा है, जो दिसंबर 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा. यह तीन पथ यात्री सुविधाओं से लैस होंगे. इन्हें रामायण कालीन दृश्यों से सजाया जाएगा. सहादतगंज से लेकर नया घाट यानी लता मंगेशकर चौक तक रामपथ, तो श्रृंगार हॉट बैरियर से लेकर राम जन्मभूमि भक्ति पथ और बिरला धर्मशाला से लेकर राम जन्म भूमि तक जन्म भूमि पथ का निर्माण तेज गति के साथ किया जा रहा है. राज्य सरकार की मंशा है कि जब भगवान राम का मंदिर बन जाएगा, तो लाखों की संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन अयोध्या पहुंचेंगे. उनको किसी प्रकार की कोई कठिनाइयों का सामना न करना पड़े, जिसको लेकर सरकार तेज गति के साथ इन तीन पथों का निर्माण करा रही है.
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)