
हाइलाइट्स
जिन जातकों का नाम B अक्षर से शुरू होता है, वह परिवार को प्राथमिकता देते हैं.
उनका परिजनों के प्रति विशेष झुकाव रहता है.
‘B’ Letter Name Personality: हर व्यक्ति खुद के बारे में जानने के लिए बहुत उत्सुक रहता है. फिर चाहे बात ज्योतिष शास्त्र की हो, हस्तरेखा की हो या फिर अंक ज्योतिष की. किसी ना किसी माध्यम से व्यक्ति अपना व्यक्तित्व, करियर, लव लाइफ, मैरिड लाइफ इन सबके बारे में जानना चाहता है. इसी क्रम में हमारे द्वारा चलाई जा रही सीरीज में आज हम बात करेंगे, उन जातकों के बारे में जिनका नाम अंग्रेजी के दूसरे अक्षर यानी कि B से शुरू होता है. कैसे होते हैं B अक्षर वाले नाम के जातक. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
होते हैं हंसमुख
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों का नाम अंग्रेजी के B अक्षर से शुरू होता है, उन लोगों का स्वभाव हंसमुख होता है. इस स्वभाव के कारण B अक्षर के जातक दूसरों के बीच अपनी अलग पहचान बनाते हैं. यह स्वभाव B अक्षर के नाम के जातकों की बड़ी से बड़ी समस्या से बाहर निकलने में भी मदद करता है.
यह भी पढ़ें – ‘A’ Letter Name Personality: मेहनती और धैर्यवान होते हैं A अक्षर वाले नाम के जातक
इमोशनल स्वभाव के होते हैं
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन जातकों का नाम B अक्षर से शुरू होता है, वह काफी इमोशनल होते हैं. ये लोग बहुत जल्द किसी पर भी विश्वास कर लेते हैं. ऐसे जातक हर रिश्ते के लिए बहुत ईमानदार होते हैं.
लव और मैरिड लाइफ
जिन जातकों का नाम B अक्षर से शुरू होता है, वह प्रेम या वैवाहिक जीवन में किसी को धोखा नहीं देते परंतु आप लोगों को कई जगहों पर दूसरों से धोखे से बचने की जरूरत होती है. साथ ही आपको ऐसे लोगों से बचने की जरूरत है, जिन्हें आप अच्छे से नहीं जानते. यह लोग अपने साथी का बेहद ख्याल रखते हैं और उनकी हर इच्छा पूरी करने में अपने आप को खुशकिस्मत समझते हैं.
अपने काम के लिए होते हैं समर्पित
जिन जातकों का नाम B अक्षर से शुरू होता है, वह लोग कोई भी काम हाथ में लेते हैं तो उसे पूरा करके ही मानते हैं. फिर चाहे वह ऑफिस का काम हो या घर का, इसे बड़े ही निष्ठावान तरीके से पूरा करते हैं. ऐसे लोग दूसरों के बीच में एक उदाहरण के तौर पर जाने जाते हैं और अपनी मेहनत से बड़ा मुकाम हासिल करने में विश्वास करते हैं.
महत्वाकांक्षी होते हैं
यदि आपका नाम अंग्रेजी के B अक्षर से शुरू होता है तो आप बहुत महत्वकांक्षी माने जाते हैं. आपके अंदर बड़ी से बड़ी उपलब्धि को हासिल करने की इच्छा रहती है. कभी भी आप किसी भी चीज में हार नहीं मानते और हमेशा आगे बढ़ने के लिए सोचते रहते हैं.
यह भी पढ़ें – Aarti Niyam: सिर से लेकर पैर तक कितनी बार घुमानी चाहिए आरती, जानें नियम
परिवार से होता है जुड़ाव
जिन जातकों का नाम B अक्षर से शुरू होता है, वह हमेशा परिवार को प्राथमिकता देते हैं. उनका परिजनों के प्रति विशेष झुकाव रहता है. वह सारे काम एक तरफ करके सबसे पहले अपने परिवार के लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए तत्पर रहते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Predictions, Religion
FIRST PUBLISHED : January 04, 2023, 02:20 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)