मुबंई. जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) , संजय दत्त ( Sanjay Dutt) , सनी देओल (Sunny Deol) और मिथुन चक्रवर्ती ( Mithun Chakraborty) का एक्शन ड्रामा ‘बाप ऑफ ऑल फिल्म्स’ (Baap Of All Films) से फर्स्ट लुक जारी होने के बाद अब इन सभी के किरादारों का भी खुलासा हो गया है. इन चारों अभिनेताओं ने अपने-अपने सोशल अकाउंट पर फिल्म से अपना लुक शेयर करते हुए फिल्म से अपने नाम और किरदारों से लोगों को रूबरू करवाया है.
बता दें कि बीते दिन इन सितारों की फिल्म से पहली झलक सामने आई थी, जिस पर लोग खूब प्यार बरसाए अब सितारों का लुक और नाम ने फैंस की बेताबी और भी बढ़ा दी है.
अभिनेताओं ने अपने लुक को ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘खलनायक हो या हीरो, मचा देंगे गदर.. कोई शक!!! #BaapOfAllFilms’. पोस्ट में संजय दत्त को ‘बल्लू’, सनी देओल को ‘अर्जुन’, जैकी श्रॉफ को ‘जयकिशन’ और मथुन दा को ‘येडा भगत’ के रूप में दिखाया गया है. पोस्टर में सभी बेहद धांसू अंदाज में दिखाई दे रहे हैं.

(फोटो साभार इंस्टाग्राम @duttsanjay)
बता दें कि इन चार सुपरस्टार की आने वाली फिल्म एक्शन हैं. मीडिया रिपोट्स की मानें तो आने वाली इस फिल्म का नाम ‘बाप ऑफ ऑल फिल्म्स’ है, हालांकि इसके नाम को लेकर अभी तक संशय बना हुआ है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आने वाली इस फिल्म को विवेक चौहान डायरेक्ट कर रहे हैं जबकि अहमद खान, शाइरा अहमद खान और जी स्टूडियोज ने मिलकर इसे प्रोड्यूस करने वाले हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Entertainment news., Jackie Shroff, Mithun Chakraborty, Sanjay dutt, Sunny deol
FIRST PUBLISHED : November 10, 2022, 13:37 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)