
हाइलाइट्स
2022 बलेनो एक नए टेक सेवी अवतार में आई है.
हेड-अप डिस्प्ले, और 360 डिग्री व्यू कैमरा मिलता है.
360 डिग्री व्यू कैमरा भीड़भाड़ वाले इलाकों में काम आता है.
नई दिल्ली. मारुति सुजुकी नई पीढ़ी की बलेनो के लिए एक सॉफ्टवेयर अपडेट जारी कर रही है. इस अपडेट से हैचबैक में 9-इंच के स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम में ऐपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो जैसे फीचर्स मिलते हैं. बलेनो हैचबैक के टॉप-स्पेक जेटा और अल्फा वेरिएंट के लिए उपलब्ध है. इसे ओवर-द-एयर (ओटीए) अपडेट के रूप में पेश किया जा रहा है.
Maruti Suzuki Baleno वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी हेड-अप डिस्प्ले और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में MID पर टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ आएगी. इन नए फीचर्स को कंपनी के डीलरशिफ से अपडेट कराया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- Maruti की इन कारों के मालिक हैं तो जाएं सतर्क! फास्ट ड्राइव करने से बचें, क्योंकि…
शानदार फीचर्स के साथ आती है कार
मारुति सुजुकी बलेनो को इस साल की शुरुआत में फरवरी में लॉन्च किया गया था. 2022 बलेनो नए युग और युवा खरीदारों को टारगेट करते हुए एक नए टेक सेवी अवतार में आई है. यह हेड-अप डिस्प्ले, सुजुकी कनेक्ट और 360 डिग्री व्यू कैमरा जैसी कैटेगरी फर्स्ट फीचर्स के साथ आती है. हेड-अप डिस्प्ले ड्राइवर की आंखों के सामने सभी आवश्यक ड्राइविंग जानकारी दिखाता है, जबकि 360 डिग्री व्यू कैमरा भीड़भाड़ वाले इलाकों में काम आता है और पार्किंग में भी मदद करता है.
ये भी पढ़ें- Scorpio-N का क्रैश टेस्ट में हुआ ये हाल, देखें कितने सेफ्टी स्टार लाई दमदार SUV?
कितना माइलेज देती है कार
मारुति सुजुकी बलेनो एडवांस्ड K सीरीज डुअल जेट, डुअल VVT इंजन के साथ आती है, जो 113Nm का पीक टॉर्क और 66kW की पीक पावर ऑफर करती है. बलेनो के मैनुअल ट्रांसमिशन वैरिएंट में 22.35 किमी/लीटर का माइलेज और AGS वैरिएंट में 22.94 किमी/लीटर का माइलेज मिल जाता है. 2022 बलेनो में 5-स्पीड मैनुअल और बेहतर ऑटो गियर शिफ्ट (एजीएस) ट्रांसमिशन मिलता है.
जानें क्या है कार की कीमत?
सेफ्टी के लिहाज से हैचबैक कार में 6 एयर-बैग एंटी-हिल कंट्रोल और जैसे कई सेफ्टी फीचर्स हैं. 2022 बलेनो में सुजुकी लोगो, डीआरएल टेल लैंप और अलॉय व्हील की ब्रांडिंग के साथ बड़ा फ्रंट ग्रिल है. मारुति सुजुकी बलेनो की कीमत 6.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. इसके चार मॉडल सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा हैं. टॉप-एंड मॉडल की कीमत 9.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इस हैचबैक का मुकाबला Toyota Glanza से है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto News, Car Bike News, Maruti Suzuki, Maruti Suzuki Baleno
FIRST PUBLISHED : December 25, 2022, 13:02 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)