banking fraud e0a4b8e0a587 e0a4ace0a49ae0a4a8e0a4be e0a4b9e0a588 e0a487e0a4a8 e0a4ace0a4bee0a4a4e0a58be0a482 e0a495e0a580 e0a4ace0a4be
banking fraud e0a4b8e0a587 e0a4ace0a49ae0a4a8e0a4be e0a4b9e0a588 e0a487e0a4a8 e0a4ace0a4bee0a4a4e0a58be0a482 e0a495e0a580 e0a4ace0a4be 1

हाइलाइट्स

बैंकिंग फ्रॉड तभी संभव है जब आपकी निजी जानकारी कहीं से लीक होती है.
आपको जो ई-मेल और मैसेज संदिग्ध लगे उसे ओपन नहीं करें और न ही कोई जवाब न दें.
इंटरनेट बैंकिंग और फाइनेंशियल लेनदेन से जुड़े पासवर्ड बनाते समय सावधान रहें.

नई दिल्ली. मौजूदा समय में बैंकिंग फ्रॉड एक बहुत बड़ी समस्या बन गया है. हर दिन ऐसे कई केस सामने आते हैं जिनमें अलग-अलग तरीकों से लोगों के बैंक अकाउंट से पैसे उड़ा लिए जाते हैं. इनसे बचने के लिए आपको हमेशा सावधान रहने की जरूरत है. क्योंकि इस काम को ऐसे अंजाम दिया जाता है कि बैंक अकाउंट से पैसे गायब होने से पहले किसी को भनक तक नहीं लगती है. हालांकि, कुछ बातों को ध्यान में रखा जाए तो इससे बचा जा सकता है.

बैंकिंग फ्रॉड को अंजाम तभी दिया जा सकता है जब साइबर क्रिमिनल्स के पास आपकी बैंकिंग और मोबाइल से जुड़ी निजी जानकारी होती है. इस तरह के फ्रॉड वाले ज्यादातर मामलों में देखा गया है कि इसमें फंसने वाले व्यक्ति ने खुद से यह जानकारी कहीं न कहीं शेयर की होती है. यानी वे थोड़ी सावधानी बरतकर इससे बच सकते थे. आइए जानते हैं बैंकिंग फ्रॉड से बचने के लिए आपको क्या करना चाहिए.

ये भी पढ़ें – ये हो सकती है लोन एप्लीकेशन रिजेक्ट होने की वजह, जानिए कैसे दूर होगी प्रॉब्लम

अपनी निजी जानकारी किसी से शेयर नहीं करें
आपको अपनी निजी जानकारी कभी किसी से शेयर नहीं करनी चाहिए. अपने क्रेडिट कार्ड नंबर, यूपीआई पिन, डेबिट कार्ड की जानकारी आदि किसी को भी नहीं दें. बैंक या वित्तीय कंपनियां आपसे इस तरह की जानकारी के लिए कभी नहीं पूछती है. वहीं अपने यूजरनेम, पासवर्ड या अन्य बैंक डिटेल भी आपको खुद तक ही सीमित रखनी चाहिए. इसके अलावा ऐसे किसी भी ईमेल पर भरोसा नहीं करें जो आपकी पर्सनल जानकारी मांगता हो. इससे आपको नुकसान पहुंचाया जा सकता है इसलिए इससे सावधान रहें.

READ More...  Business Idea: शुरू करें कॉर्न फ्लेक्स का बिजनेस, रोजाना हो सकती है 4 हजार रुपये की कमाई

लिंक या अटैचमेंट को ओपन करने से बचें
जब भी आपको अपने इनबॉक्स में कोई ई-मेल या मैसेज ऐसा दिखाई दे जो संदिग्ध हो सकता है तो ऐसे किसी ई-मेल को न खोलें और न ही उस पर कोई जवाब दें. इसके अलावा मेल या मैसेज में किसी भी अनजाने सोर्स से मिले किसी अटैचमेंट को ओपन नहीं करें. इस तरह के मैसेज को तुरंत डिलीट करने में ही आपकी भलाई है. वहीं अगर जरूरत न हो, तो फालतू ऐप मोबाइल में डाउनलोड न करें और न ही मोबाइल में किसी ऐप को बिना काम की परमिशन दें.

हमेशा मजबूत और यूनीक पासवर्ड बनाएं
इंटरनेट बैंकिंग और फाइनेंसियल लेनदेन से जुड़े पासवर्ड बनाते समय सावधान रहें और हमेशा मजबूत और यूनीक पासवर्ड बनाएं. आसान पासवर्ड से आपका खाता लुट सकता है. पासवर्ड में हमेशा अपर और लोअर दोनों तरह के कैरेक्टर के साथ नम्बर का भी इस्तेमाल करें. वहीं, पब्लिक वाई-फाई नेटवर्क का इस्तेमाल करते हुए किसी भी तरह का ट्रांजैक्शन करने से आपको बचना चाहिए. इससे आपकी जानकारी लीक हो सकती है और आप फंस सकते हैं. इसके अलावा फ्रॉड अवेयरनेस को लेकर आजकल बैंक और वित्तीय कंपनियां नए-नए निर्देश देती हैं, उसे ध्यान से पढ़ें और उनका पालन करें.

Tags: Banking fraud, Business news, Business news in hindi, Cyber Crime, Cyber Fraud, Online banking

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  अगर आपने अपने बच्‍चों की ऐसी तस्‍वीरें की गूगल फोटोज पर सेव तो होगी सख्‍त कार्रवाई, अकाउंट हो जाएगा ब्‍लॉक