besharam rang e0a4a6e0a580e0a4aae0a4bfe0a495e0a4be e0a4aae0a4bee0a4a6e0a581e0a495e0a58be0a4a3 e0a495e0a580 e0a4ace0a4bfe0a495e0a4bfe0a4a8
besharam rang e0a4a6e0a580e0a4aae0a4bfe0a495e0a4be e0a4aae0a4bee0a4a6e0a581e0a495e0a58be0a4a3 e0a495e0a580 e0a4ace0a4bfe0a495e0a4bfe0a4a8 1

नई दिल्ली. बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टारर फिल्म ‘पठान (Pathaan)’ अपने रिलीज से पहले ही खुब सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म का जब पहला गाना ‘बेशर्म रंग (Besharam Rang)’ रिलीज हुआ है तब से फिल्म विवादों में घिर गई है.

इस फिल्म को लेकर अब यूपी के भाजपा कार्यकताओं ने ‘बहिष्कार’ की मांग उठा दी है, जिसके पीछे की वजह है इस गाने में दीपिका के पहने हुए भागवा रंग की बिकिनी. सबसे पहले इस फिल्म को लेकर मध्य प्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपना बयान दिया था, अब उत्तर प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सनातन संस्कृति का अपमान करने का आरोप लगा कर इस फिल्म को लेकर विवाद खड़ा कर दिया है.

” isDesktop=”true” id=”5055939″ >

इस मामले में नरोत्तम मिश्रा ने कहा, ‘इस फिल्म का जो यह गाना रिलीज हुआ है इसको बहुत ही गंदे दिमाग का इस्तेमाल करके शूट किया गया है. इस गाने में जो कपड़े पहने हैं दीपिका ने वह बहुत ही अपत्तिजनक हैं. तो ऐसे में या तो गाने को बदल दिया जाए, नहीं तो फिल्म को लेकर मध्य प्रदेश में रिलीज से पहले बहुत कुछ देखना पड़ जाएगा.’

फिल्म ‘पठान‘ के विषय में बीजेपी नेता राजेश केशरवानी ने कहा है, ‘इस फिल्म के रिलीज नए गाने में दीपिका ने जो कपड़े पहने हैं वह बहुत ही अजीब है और इससे हिंदू धर्म और सनातन संस्कृति का अपमान होता है. बीजेपी नेता ने राज्य सरकार से इस फिल्म को यूपी में बैन लगाने के लिए भी अपना पत्र जारी किया है. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने भी गाने में वेशभूषा को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है.’

Tags: Deepika padukone, Pathan, Shahrukh khan

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  'मौत से पहले भी एक मौत होती है', उर्वशी रौतेला का इमोशनल शायराना पोस्ट वायरल हो गया है