bharat bill payment system e0a486e0a4b0e0a4ace0a580e0a486e0a488 e0a495e0a4be e0a490e0a4b2e0a4bee0a4a8 e0a485e0a4ac nri e0a4ade0a580 e0a4ace0a580
bharat bill payment system e0a486e0a4b0e0a4ace0a580e0a486e0a488 e0a495e0a4be e0a490e0a4b2e0a4bee0a4a8 e0a485e0a4ac nri e0a4ade0a580 e0a4ace0a580 1

हाइलाइट्स

BBPS बिल पेमेंट की इंटीग्रेटेड सिस्टम है, जो ग्राहकों को ऑनलाइन बिल पेमेंट सर्विस देती है.
यह बिल पेमेंट के लिए एक इंटरऑपरेबल प्लेटफॉर्म है.
BBPS सिस्टम एनपीसीआई के अंतर्गत काम करता है.

नई दिल्ली. अब नॉन रेजिडेंट इंडियन यानी एनआरआई (NRI) जल्द ही भारत बिल पेमेंट सिस्टम यानी बीबीपीएस (BBPS) की मदद से देश में रह रहे अपने परिवार वालों से संबंधित बिलों का पेमेंट कर सकेंगे. एनआरआई अब भारत में अपने परिवार के सदस्यों की ओर से बीबीपीएस के जरिए बिजली, पानी जैसी सुविधाओं और स्कूल, कॉलेज की फीस का पेमेंट कर सकेंगे.

क्या है बीबीपीएस
भारत बिल पेमेंट सिस्टम बिल पेमेंट की इंटीग्रेटेड सिस्टम है, जो ग्राहकों को ऑनलाइन बिल पेमेंट सर्विस देती है. यह बिल पेमेंट के लिए एक इंटरऑपरेबल प्लेटफॉर्म है. यह सिस्टम नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एनपीसीआई के अंतर्गत काम करता है. बीबीपीएस से करीब 20,000 बिल भेजने वाली इकाइयां जुड़ी हैं. इस सिस्टम पर मासिक आधार पर 8 करोड़ ट्रांजैक्शन होते हैं.

ये भी पढ़ें- RBI Monetary Policy: रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा की 15 मुख्य बातें, विस्तार से पढ़िए

आरबीआई गवर्नर ने किया ऐलान
रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मौद्रिक समीक्षा बैठक के नतीजों की घोषणा करते हुए शुक्रवार को कहा कि बीबीपीएस ने भारत में प्रयोगकर्ताओं के बिल पेमेंट के अनुभव को बदला है. अब इसमें सीमा पार से बिल पेमेंट के सिस्टम को भी शुरू किया जा रहा है.

वरिष्ठ नागरिकों को होगा काफी फायदा 
गवर्नर ने कहा, ‘‘इससे एनआरआई भारत में अपने परिवारों की ओर से बिजली, पानी के बिलों का भुगतान कर सकेंगे. साथ ही इसके जरिये वह शिक्षा से जुड़े शुल्कों का भी पेमेंट कर पाएंगे.’’ दास ने कहा कि इससे विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों को काफी फायदा होगा.

READ More...  लॉन्च से पहले सामने आए नई Hyundai Venue के फीचर्स, देखें क्या होगी कीमत?

आवश्यक निर्देश जल्द जारी करेगा रिजर्व बैंक
केंद्रीय बैंक ने बयान में कहा कि इस फैसले से बीबीपीएस प्लेटफॉर्म से जुड़े अन्य बिल भेजने वाली इकाइयों के बिलों का भी पेमेंट किया जा सकेगा. केंद्रीय बैंक जल्द इस बारे में आवश्यक निर्देश जारी करेगा.

Tags: NPCI, NRI, RBI, Reserve bank of india

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)