bharat jodo yatra e0a495e0a4bee0a482e0a497e0a58de0a4b0e0a587e0a4b8 e0a495e0a4bee0a4b0e0a58de0a4afe0a495e0a4b0e0a58de0a4a4e0a4bee0a493e0a482
bharat jodo yatra e0a495e0a4bee0a482e0a497e0a58de0a4b0e0a587e0a4b8 e0a495e0a4bee0a4b0e0a58de0a4afe0a495e0a4b0e0a58de0a4a4e0a4bee0a493e0a482 1

हाइलाइट्स

कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जबरन चंदा वसूली की वीडियो वायरल हुई है.
कार्यकर्ताओं ने सब्जीवाले से जबरन 2000 की चंदा वसूल रहे थे.
कांग्रेस ने तीनों कार्यकर्ताओं को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

कोल्लम:  राहुल गांधी की पैन इंडिया मार्च ‘भारत जोड़ो यात्रा‘ के दौरान केरल के कोल्लम भरी शर्मनाक घटना से गुजरना पड़ा. पुलिस के मुताबिक, दान राशि को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता और सब्जी विक्रेता के बीच हाथापाई हो गई.किसी ने पूरी घटना को कैमरे में कैद कर लिया. केपीसीसी प्रमुख के सुधाकरन ने कहा कि एक “अस्वीकार्य घटना” में शामिल पार्टी के तीन कार्यकर्ताओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

पुलिस के अनुसार, एक स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता ने एक सब्जी विक्रेता को यात्रा के लिए दान के रूप में 2,000 रुपये देने के लिए कहा और बाद में सब्जी वाले ने कहा कि वह केवल 500 रुपये दे सकता है. जिसको लेकर दोनों पक्षों की बीच हाथापाई हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सब्जी की दुकान क्षतिग्रस्त कर दिया. 

वायरल वीडियो में कांग्रेस कार्यकर्ता ”भारत जोड़ो यात्रा” टिकट बांटते नजर आ रहे हैं और एक स्थानीय सब्जी विक्रेता से 2000 रुपये की मांग कर रहे हैं. फिर दुकान के मालिक को कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ बहस करते हुए सुना जाता है, जो कहता है, “हम खुद की खर्च पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, आपको हमसे पैसे मांगने के बजाय हमारा समर्थन करना चाहिए.” इसके बाद कांग्रेस नेता और दुकानदार दोनों ने गाली-गलौज करते हुए एक-दूसरे से तीखी नोकझोंक शुरू कर दी.

तीखी नोकझोंक के बाद, दुकान मालिक कुछ स्थानीय लोगों के साथ कथित तौर पर कांग्रेस कार्यालय गया और उन्हें धमकी दी.पुलिस दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर लिया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ आपराधिक अतिचार, संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और आपराधिक धमकी के लिए मामला दर्ज किया गया. वहीं दुकान के मालिक के खिलाफ सार्वजनिक रूप से अश्लील भाषा का इस्तेमाल करने और आपराधिक धमकी देने का मामला दर्ज किया है. 

READ More...  Vande Bharat Train: हादसों को रोकने रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, अब गांव के सरपंचों को भेजा जा रहा नोटिस

वहीं बीजेपी ने मौके का फायदा उठाते हुए कांग्रेस की “भारत जोड़ो यात्रा” पर पलटवार किया है. बीजेपी  प्रवक्ता शहज़ाद पूनावाला ने ट्ववीट किया है- “विडंबना यह है कि कांग्रेस का कहना है कि यह यात्रा गरीबों द्वारा सामना की जा रही ‘आर्थिक कठिनाइयों’ के बारे में है!  जबकि सच्चाई ये है कि कांग्रेस भारत की अब तक की सबसे बड़ी आर्थिक कठिनाई है!”

कांग्रेस ने इस घटना पर प्रतिक्रिया दी और जयराम रमेश ने ट्वीट किया- “केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी सालों से क्राउडफंडिंग कर रही है. उनकी राजनीति जमीनी स्तर पर छोटे-छोटे चंदे पर चलती है. लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए था. ये तीनों स्पष्ट रूप से फ्रिंज तत्व थे, पीसीसी अध्यक्ष द्वारा आरोपियों तुरंत पर अनुकरणीय कार्रवाई की गई है.” वहीं केपीसीसी प्रमुख के सुधाकरन ने भी ट्वीट किया – “वे हमारी विचारधारा का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं और ऐसा व्यवहार अक्षम्य है. पार्टी अन्य लोगों की कॉर्पोरेट दान के विपरीत स्वेच्छा से छोटे चंदे से क्राउडफंडिंग कर रही है.”

Tags: Bharat Jodo Yatra, Congress, Kerala News, Rahul gadhi

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)