
हाइलाइट्स
भारत जोड़ाे यात्रा अपडेट
सवाई माधोपुर के बामनवास विधानसभा क्षेत्र की घटना
सोमवार रात को टैंट में घुसे करीब 15 असामाजिक तत्व
सवाई माधोपुर. राहुल गांधी की राजस्थान में चल रही भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान सवाई माधोपुर जिले में बड़ा मामला सामने आया है. यहां सोमवार रात को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल लोगों के टैंट में कुछ असामाजिक तत्वों की ओर से आग लगाने की साजिश (Conspiracy) सामने आई है. हालांकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सतर्कता से उनकी यह साजिश विफल हो गई लेकिन इससे एकबारगी वहां हड़कंप मच गया. इस संबंध में सवाई माधोपुर के मलारना डूंगर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को पकड़ लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.
जानकारी के अनुसार घटना सवाई माधोपुर जिले के बामनवास विधानसभा क्षेत्र में भारत जोड़ो यात्रा के टोंड कैंप में हुई. वहां पर कुछ असामाजिक तत्वों ने सोमवार रात को टैंटों में आग लगाने साजिश रची थी. कांग्रेस नेता ज्ञानचंद मीना ने मलारना डूंगर थाने में दी अपनी रिपोर्ट में बताया कि रात तकरीबन 12 बजे भारत जोड़ो यात्रा के लिए टोंड गांव में खाना बनाया जा रहा था. इसी दौरान कैंप के लिए लगे हुए टेंट में एक कार और चार-पांच बाइक पर 10 से 15 लोग आए.
ध्यान भटकाने के लिए टैंट में गोवंश छोड़ा
वे सभी लोग वहां टैंट के आमने-सामने बनाए गए बी और सी ब्लॉक में आग लगाने की योजना बना रहे थे. आरोपियों ने ध्यान भटकाने के लिए खाना बनाए जा रहे टेंट में कुछ गोवंश छोड़ दिए. मौके पर मौजूद कार्यकर्ता गोवंश को खदेड़ने के लिए गए. लेकिन वहां मौजूद एक कार्यकर्ता ने आरोपियों की बातें सुन ली. कार्यकर्ताओं ने तत्काल इसकी सूचना व्यवस्था देख रहे ज्ञानचंद को दी. ज्ञानचंद ने बिना कोई देरी किए इसकी सूचना मलारना डूंगर पुलिस को दी.
पकड़े गए आरोपियों में ये लोग हैं शामिल
उसके बाद थानाप्रभारी राजकुमार पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस को आता देखकर आरोपियों ने भागने की कोशिश की. इस पर पुलिस ने उनका पीछा कर 4 लोगों को हिरासत में ले लिया. पकड़े गए लोगों में ऋषिकेश मीणा मांडल, बनवारी माली बाटोदा, ओमप्रकाश मीना चांदनहोली और धर्मराज मीणा मलारना डूंगर शामिल हैं. बहरहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
कोटा में यात्रा के दौरान एक युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया था
दूसरी तरफ कांग्रेस पदाधिकारियों ने इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है. घटनाक्रम को लेकर पुलिस महकमे में भी खलबली मची हुई है. ऐसे में अब सुरक्षा व्यवस्था को लेकर और माकूल इंतजाम करने की कवायद शुरू कर दी गई है. गौरतलब है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कोटा में एक युवक ने आत्मदाह करने का भी प्रयास किया था. उसके बाद भी यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे थे.
(इनपुट- गिरिराज शर्मा)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bharat Jodo Yatra, Crime News, Rahul gandhi, Sawai madhopur news
FIRST PUBLISHED : December 13, 2022, 13:56 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)