
रिपोर्ट- हिमांशु जोशी
नैनीताल. भीमताल नगर पंचायत के वार्ड दो डांठ से नौकुचियाताल रोड तक जाने वाले पैदल रास्ते में करीब 6 साल पहले एक दीवार गिर गई थी, जो आज तक नहीं बन पाई है. इस वजह से साल 2016 इस सड़क से आवाजाही करने वाले लोगों के लिए हमेशा खतरा बना रहता है. दरअसल वार्ड दो के करीब तीन दर्जन से भी ज्यादा परिवार इसी सड़क से आना-जाना करते हैं.
यही नहीं, नौकुचियाताल, पांडे गांव और दूरदराज गांव के लोग इसी रास्ते से सरकारी दफ्तर, तल्लीताल अस्पताल आते-जाते हैं. इसके अलावा कई स्कूल के बच्चे, ट्यूशन पढ़ने बच्चे भी इसी रास्ते से आवाजाही करते हैं. रास्ते में कई जगह पर दरारें भी पड़ी हुई हैं. दीवार टूटने के कुछ समय तक वहां लकड़ी की सीढ़ी लगाकर अस्थाई रूप से रास्ता बनाया गया था, हालांकि उसे हटाकर अब लोहे की सीढ़ी से ही लोग आवाजाही कर रहे हैं. वार्ड तीन और चार के किसानों का सिंचाई नहर से जाने वाला रास्ता मिट्टी में तब्दील हो गया था.
स्थानीय निवासी पुष्पा का कहना है कि यह रास्ता काफी डरावना है. यहां से रोजाना बच्चे आना-जाना करते हैं. स्थानीय निवासी कमला गिरी बताती हैं कि इस रास्ते से कई लोग आते-जाते हैं. वर्षों से इस सड़क की किसी ने सुध नहीं ली है. कई बार नगर परिषद में एप्लीकेशन भी डाली है लेकिन आज तक यह ठीक नहीं हो पाया है.
भीमताल नगर परिषद के ईओ गणेश सुयाल ने न्यूज 18 लोकल से बात करते हुए बताया कि फिलहाल उस जगह पर अस्थाई सीढ़ी लगवाई गई है, जिससे लोगों का आना-जाना चलता रहे. हालांकि उस रास्ते को पूरी तरह ठीक करने के लिए काफी बजट लगना है, जिस पर काम किया जा रहा है. इसका प्रस्ताव तैयार किया जाएगा और प्रशासन को भेजा जाएगा और तब इस रास्ते का काम हो पाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Nainital news
FIRST PUBLISHED : August 01, 2022, 11:25 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)