bhu e0a4aee0a587e0a482 e0a4ace0a4a2e0a4bce0a580 e0a4abe0a580e0a4b8 e0a495e0a587 e0a496e0a4bfe0a4b2e0a4bee0a4ab e0a49be0a4bee0a4a4e0a58d
bhu e0a4aee0a587e0a482 e0a4ace0a4a2e0a4bce0a580 e0a4abe0a580e0a4b8 e0a495e0a587 e0a496e0a4bfe0a4b2e0a4bee0a4ab e0a49be0a4bee0a4a4e0a58d 1

रिपोर्ट-अभिषेक जायसवाल

वाराणसी. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के बाद बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) में भी फीस वृद्धि को लेकर हंगामा मचा हुआ है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के साथ एनएसयूआई और आइसा जैसे संगठन इसको लेकर विरोध के सुर उठा रहे हैं. जबकि विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि पर मचे इस हंगामे के बीच 15 अक्टूबर से छात्रों ने बड़े आंदोलन की तैयारी भी की है. इसको लेकर छात्रों ने पोस्टर भी छपवाया है जिसे सोशल मीडिया पर साझा किया जा रहा है. वहीं, कांग्रेस की राष्‍ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी भी इस मामले में कूद गई हैं.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से छपवाए गए इस पोस्टर में 15 अक्टूबर से फीस वृद्धि के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी गई है. इसके बाद से खुफिया विभाग भी अलर्ट पर है. एबीवीपी बीएचयू इकाई के अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने बताया कि कृषि विज्ञान संस्थान में 5 हजार रुपये तक की फीस वृद्धि हुई है. इसके अलावा हॉस्टल की फीस 3680 रुपये थी जिसे 50 फीसदी तक बढ़ाकर अब 5360 कर दिया गया है.

मजबूरी में आंदोलन का ऐलान
अभय प्रताप सिंह सिंह ने कहा कि फीस वृद्धि वापस लेने को लेकर हम लोगों ने विश्वविद्यालय प्रशासन को पत्र भी सौंपा था और शांतिपूर्ण ढंग से इसके लिए विरोध भी किया. विश्वविद्यालय प्रशासन जब इस पर फैसला नहीं ले रहा है, तो मजबूरन हमें इसके लिए आंदोलन करना पड़ रहा है.

प्रियंका के ट्वीट ने बढ़ाई सरगर्मी
फीस वृद्धि की तपिश के बीच कांग्रेस की राष्‍ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के एक ट्वीट ने सरगर्मी बढ़ा दी है.फीस वृद्धि के बहाने प्रियंका गांधी ने सरकार को घेरा है. ट्वीट पर प्रियंका ने लिखा, ‘इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 400 फीसदी फीस वृद्धि के बाद अब बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में भी 50 फीसदी फीस वृद्धि कर दी गई है. भाजपा सरकार की नीतियों के चलते सामान्य घरों के लाखों बच्चों की पढ़ाई-लिखाई छूट जायेगी. भाजपा राज में युवा विरोधी नीतियों का यह चरम काल है, शिक्षा महंगी है और नौकरियों का बुरा हाल है.’

READ More...  गुरुग्राम में दलेर मेहंदी का फार्महाउस सील, अवैध निर्माण का आरोप

Tags: BHU Protest, Varanasi news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)