
पटना. बिहार में एक बार फिर से कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं. प्रदेश में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंच चुकी है. ऐसे में सरकारी अमला भी सतर्क हो गया है. कोरोना संक्रमण में वृद्धि को देखते हुए प्रदेश गृह विभाग की ओर से एडवायजरी जारी की गई है. इसमें विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है. वहीं, पटना एयरपोर्ट पर कोरोना जांच की प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है. साथ ही जयप्रकाश इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ही बूस्टर डोज की भी व्यवस्था की गई है, ताकि लोगों को कोरोना वैक्सीन की अतिरिक्त खुराक दी जा सके. बता दें कि देश के कई अन्य हिस्सों से भी कोरोना के मामले बढ़ने की सूचनाएं आ रही हैं, ऐसे में एयरपोर्ट पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं.
देश के साथ कई राज्यों में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने लगी है. बिहार में भी पिछले 2-3 दिनों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं और एक्टिव केसों की संख्या 100 से पार पहुंच गई. इसे देखते हुए बिहार सरकार के गृह विभाग ने एडवायजरी भी जारी की है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पटना एयरपोर्ट पर कोरोना जांच में तेजी लाई गई है. बिना मास्क के कोई भी यात्री किसी भी शहर से पटना एयरपोर्ट के बाहरी परिसर तक न जाए, इसको लेकर CISF के जवानों को विशेष निर्देश दिए गए हैं.
बिहार में अचानक बढ़े कोरोना के मामले, सरकार ने दो हफ्ते के लिए लगाई बायोमेट्रिक अटेंडेंस पर रोक
कोरोना जांच को लेकर सख्ती
एयरपोर्ट पर कोरोना जांच सख्ती से करवाया जा रहा है. पटना एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच की जा रही है. जिन शहरों में करोना का संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, वहां से आने वाले सभी यात्रियों की कोरोना जांच शुरू कर दी गई है. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम एयरपोर्ट पर अलर्ट है. एयरपोर्ट परिसर में भी बिना मास्क के लोग यहां-वहां न घूम सकें, इसको लेकर जिला प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है.
जिला प्रशासन-एयरपोर्ट अथॉरिटी अलर्ट
जिस तरह से राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए जिला प्रशासन और एयरपोर्ट अथॉरिटी संयुक्त रूप से काम कर रहे हैं. अभी पटना एयरपोर्ट से 52 जोड़ी विमानों का परिचालन विभिन्न शहरों के लिए किया जा रहा है, जिससे हजारों की संख्या में लोग पटना एयरपोर्ट से आते-जाते हैं. इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा एयरपोर्ट पर कोरोना जांच की व्यवस्था की गई है. बूस्टर डोज लेने के इच्छुक यात्रियों को बूस्टर डोज भी दिया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar Corona Update, Bihar News
FIRST PUBLISHED : June 14, 2022, 14:41 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)