
पटना. विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) ने बीजेपी को उसका किया वादा याद दिलवाते हुए विधान परिषद (Bihar Legislative Council) की एक सीट का उधार चुकाने का अनुरोध किया है. इस संबंध में उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) को पत्र लिखा है. सहनी ने पत्र में बीजेपी के किए वादे को याद दिलाते हुए कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में वीआईपी एनडीए (NDA) का हिस्सा था. गठबंधन में शामिल करने के समय वीआईपी (VIP) को 11 विधानसभा सीटें और एमएलसी की एक सीट देने का वादा किया गया था.
सहनी ने कहा कि उस समय बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मैंने पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जनता के बीच भी इस समझौते को रखा था. उन्होंने बीजेपी को यह भी याद दिलाते हुए कहा कि चुनाव के दौरान मैंने जनता से वादा किया था कि एमएलसी की सीट निषाद समाज की उपजाति नोनिया समाज के किसी प्रतिनिधि को दिया जाएगा. पूर्व मंत्री ने अपने पत्र में लिखा कि वीआईपी अब एनडीए का हिस्सा नहीं है, लेकिन मुझे अपने समाज से किया हुआ वादा पूरा करना है. इस दौर में बीजेपी को भी वीआईपी के साथ किया हुआ वादा पूरा करना चाहिए, जिससे नोनिया समाज को वाजिब हक मिल सके.
पत्र के अंत में वीआईपी प्रमुख ने केंद्रीय गृह मंत्री से अनुरोध करते हुए कहा कि बिहार विधान परिषद चुनाव में एमएलसी की एक सीट वीआईपी को दी जाए, ताकि मैं किसी वरिष्ठ सहयोगी को एमएलसी बनाकर नोनिया समाज से किया हुआ वादा पूरा कर सकूं.
साथ ही मुकेश सहनी ने यह विश्वास जताया कि बीजेपी अपने वादे से पीछे नहीं हटेगी और अपना उधार चुकता करेगी. उन्होंने उदाहरण देते हुए भी कहा कि अगर कोई व्यक्ति कोई वस्तु उधार लेता है तो मनमुटाव होने के बाद भी व्यवहारिकता का पालन करते हुए समय के मुताबिक उसे लौटा देता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar BJP, Bihar Legislative Council, Bihar News in hindi, Bihar politics, Mukesh Sahni
FIRST PUBLISHED : June 07, 2022, 18:44 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)