
पटना. बिहार में मौसम को लेकर भारतीय मौसम विभाग ने ताजा पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विज्ञानियों ने प्रदेश में कुछ जगहों पर तेज हवा के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. इसके साथ ही IMD ने बिहार में सामान्य तौर पर कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना जताई है. दक्षिण-पश्चिम मानसून के प्रभाव से पिछले दिनों बिहार के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हुई थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से बारिश की रफ्तार में कमी आई है. हालांकि, नेपाल की सीमा से लगते जिलों में नदियों का जलस्तर बढ़ने से हालात बिगड़े हैं. बाढ़ के कारण प्रमुख सड़कों के डूबने के साथ ही नदी का पानी गांवों में भी घुस गया. इससे स्थाानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश की रफ्तार कम होने से तापमान में भी वृद्धि दर्ज की जा रही है.
आईएमडी की ओर से जारी ताजा अपडेट में बिहार में 5 जुलाई को कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके बाद 6, 7 और 8 जुलाई को प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी बारिश होने का पूर्वानुमान है. इस अवधि में बिहार में मूसलाधार बारिश होने की संभावना न के बराबर है. बिहार में दक्षिण-पश्चिम मानसून के सक्रिय होने के साथ ही सीमाई इलाकों के अलावा अन्य हिस्सों में मूसलाधार बारिश हुई थी. कुछ जगहों पर तो बहुत भारी बारिश हुई थी. इसके चलते स्थानीय नदियां उफना गई थीं और जमीन का कटाव भी तेज हो गया था. इससे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा था.
बिहार में आंधी-तूफान के साथ ठनका गिरने की चेतावनी, जानें मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट
नेपाल की सीमा से लगते इलाकों में नदियां उफान पर
मानसून के सक्रिय होने के बाद नेपाल के तराई वाले इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई. इसके चलते सीमावर्ती जिलों में स्थितियां बिगड़ गईं. खासकर सीमांचल इलाके के कई जिले बाढ़ की चपेट में आ गए. कोसी, महानंदा के साथ ही स्थानीय नदियों के जलस्तर में वृद्धि से नेशनल हाइवे पर भी पानी चढ़ गया. इससे आवागमन भी प्रभावित हुआ. अररिया में तो शहरी इलाकों में कोसी नदी का पानी घुस गया, जिससे लोगों को बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 05, 2022, 06:35 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)