
पटना. बिहार के अधिकांश इलाकों में झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है. तापमान आमतौर र 40 डिग्री सेल्सियस या उससे ज्यादा रह रहा है. इससे लोगों का सुबह 10 के बाद से घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है. बिहार में गर्मी का आलम यह है कि बक्सर में ऐतिहासिक रूप से सबसे ज्यादा तापमान रिकॉर्ड किया गया है. मौसम विज्ञानियों ने बताया कि मध्य एवं दक्षिण बिहार के लोगों को खासकर भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. पश्चिमी बिहार में रिकॉर्ड तोड़ तापमान दर्ज किया गया है. उत्तर बिहार में आंधी-बारिश से लोगों को झुलसाने वाली गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभााग का कहना है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के सक्रिय होने के बाद ही लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विज्ञानियों की मानें तो बिहार में 12 जून के आसपास दक्षिण-पश्चिम मानसून एक्टिव हो सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 06, 2022, 06:49 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)