bjp e0a495e0a587 e0a4aae0a582e0a4b0e0a58de0a4b5 e0a4b0e0a4bee0a4b7e0a58de0a49fe0a58de0a4b0e0a580e0a4af e0a4aee0a4b9e0a4bee0a4b8e0a49a
bjp e0a495e0a587 e0a4aae0a582e0a4b0e0a58de0a4b5 e0a4b0e0a4bee0a4b7e0a58de0a49fe0a58de0a4b0e0a580e0a4af e0a4aee0a4b9e0a4bee0a4b8e0a49a 1

हाइलाइट्स

लेखन राम माधव ने किया विभाग को याद
बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव ने कहा जल्दबाजी में लिया गया विभाजन का फैसला
विभाजन से बिखर गया था महात्मा गांधी का सपना- राम माधव

चेन्नई. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव और लेखक राम माधव ने शनिवार को कहा कि भारत का विभाजन तर्कहीन था और यह जल्दबाजी में लिया गया फैसला था और इससे महात्मा गांधी के सपने बिखर गए, जो राष्ट्र को सांप्रदायिक आधार पर विभाजित करने के खिलाफ थे. भारत के विभाजन के परिणास्वरूप पाकिस्तान अस्तित्व में आया था.

माधव ने कहा कि राष्ट्रपिता के बिल्कुल विपरीत मोहम्मद अली जिन्ना ने एक कट्टर राष्ट्रवादी के रूप में अभियान शुरू किया और अलगाववादी के रूप में अभियान खत्म किया, जिससे गांधी बेहद दुखी हुए. उन्होंने कहा कि गांधी हमेशा हिंदू-मुस्लिम के बीच मजबूत एकता के बड़े हिमायती थे.

लेखक माधव ने अपनी किताब ‘पार्टिशंड फ्रीडम’ के बारे में बताया

‘सत्य ज्योति फिल्म्स’ के टीजी त्यागराजन द्वारा विमोचित अपनी किताब ‘पार्टिशंड फ्रीडम’ के बारे में माधव ने कहा कि जिन्ना का सांप्रदायिक रंग और महात्मा गांधी सहित तत्कालीन नेताओं द्वारा किया गया समझौता देश के लिए एक महंगा सबक रहा है.

ये भी पढ़ें: Video : तमिलनाडु में एक और RSS सदस्य के घर पर हमला, 3 पेट्रोल बम फेंककर हमलावर फरार, CCTV में कैद हुई घटना

तमिलनाडु यंग थिंकर्स फोरम’ और ‘जम्मू कश्मीर स्टडी सेंटर’ के तत्वावधान में आयोजित पुस्तक विमोचन-व्याख्यान चर्चा में माधव ने कहा, ‘‘किताब दो सबक सिखाती है: कभी भी विभाजनकारी और अलगाववादी व्यक्ति के साथ समझौता न करें, और देश की एकता सबसे बड़े बलिदान की मांग करती है.’

READ More...  असम: कार्बी आंगलोंग में भीषण आग का कहर, 200 से अधिक घर व दुकानें जलकर राख

Tags: Chennai news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)